Listen to this article
लुधियाना 15 सितंबर। लुधियाना नगर निगम जोन-डी में उस समय भारी हंगामा हो गया जब शहर के एक नामी पत्रकार और नगर निगम अफसर के बीच झगड़ा हो गया। दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं होने के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई तक हो गई। जिसके बाद अफसर ने अधिकारियों के सामने ही पत्रकार की जमकर ठुकाई कर डाली। बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना एटीपी के ऑफिस में हुई। शोर ज्यादा पड़ने पर मौके पर मौजूद अन्य मुलाजिमों द्वारा बीच बचाव करके मामला शांत कराया। बताया जा रहा है कि सोमवार को निगम ऑफिस में पत्रकार और अफसर में आपसी बहस हो गई। इस दौरान अफसर ने पत्रकार को गाली निकाल दी। जिसके बाद अफसर ने पत्रकार की ठुकाई कर डाली।
—