लुधियाना में गंदा नाला ओवरफ्लो;गटर के ढक्कन खुले, कई इलाकों में पानी भरा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

14 सितम्बर-लुधियाना में गंदे नाले की समय से सफाई ना होने के कारण ओवरफ्लो होने के कारण कई इलाकों में गंदा पानी भर गया है। रात 10 बजे बाद पानी का स्तर बढ़ गया है। इलाका निवासियों के मुताबिक नाले की समयनुसार सफाई नहीं करवाई जाती जिस कारण नाले के नीचे जमीन में गैस भर गई और कही न कही से या तो जमीन उखड़ रही है या फिर गटर के ढक्कन अपने आप ऊपर उठ रहे हैं। जानकारी देते हुए, इलाका निवासी दीपक अरोड़ा ने कहा कि, पता चला है कि गंदे नाले की कोई पाइप टूटी है जिस कारण दो वार्डों में जलभराव हो गया है। लोगों के घरों की दरवाजे तक पानी भर गया है। निगम की लापरवाही है कि बरसात से पहले नाले की सफाई नहीं करवाई गई। बता दें कि, रात 12 बजे तक निगम कर्मियों द्वारा जेसीबी मशीन से नाले पर कई जगह गटर खोज कर उखाड़ कर सफाई व्यवस्था को सुचारु बनाने का काम किया गया। ये गंदा नाला गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब से शुरू होकर गोशाला रोड तक जाता है। घटना का पता चलते ही विधायक अशोक पराशर पप्पी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पहले भी बरसात के समय ढोक्का मोहल्ले में भी पानी आ गया था। 16-16 फूट तक नाला ढका हुआ है जिस कारण दिक्कतें आ रही है। अब इस समस्या का हल करवाया जा रहा है। डिस्पोजल आदि मशीनें लगाई गई है ताकि पानी को जल्द मेन लाइन में डाला जा सके।

Leave a Comment