पंजाब/यूटर्न/14 जुलाई: फिरोजपुर में अपने पिता के घर से लापता हुई एक 15 वर्षीय लडक़ी को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। लडक़ी अब अपने पिता के घर नहीं जाना चाहती है। लडक़ी ने अपने बयान में पिता द्वारा गलत काम किए जाने का आरोप लगाया है। लडक़ी के बयान पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं समेत पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी पिता की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार, कस्बा मक्खू निवासी एक व्यक्ति ने थाने में दी शिकायत में कहा था कि उसकी 15 वर्षीय बेटी की दिमागी हालत ठीक नहीं है और वह कहीं लापता हो गई है। इस शिकायत की पड़ताल करते हुए मक्खू थाना पुलिस लडक़ी को खोज निकाला और उसे वन स्टाफ सेंटर में ले गए। जहां लडक़ी ने बताया कि उसकी मां की मौत हो चुकी है और चार महीने पहले उसके पिता ने उसके साथ घर में गलत काम किया, जिसके बाद से वह घर से चली गई, अब वह अपने पिता के घर में जाना नहीं चाहती है। पीडि़ता के उक्त बयान के आधार पर मक्कू थाना पुलिस ने आरोपी पिता पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के अलावा पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मक्खू थाने की एसआई गुरदीप कौर ने बताया कि पीडि़ता द्वारा दिए गए बयान के आधार पर आरोपी पिता पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि आरोपी की अभी गिरफतारी नहीं हो पाई है।
————–
