एयर-इंडिया एक्सप्रेस ने बुकिंग की शुरु, बेंगलुरु के लिए भी एयर-रूट चालू
अमृतसर 7 दिसंबर। अब अमृतसर एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस बैंकॉक के लिए सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है। यह फ्लाइट 27 दिसंबर से शुरू होनी है। जबकि इसी दिन से एयर इंडिया एक्सप्रेस बेंगलुरु के लिए भी उड़ान शुरू करेगी।
जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इसके लिए अपनी वेबसाइट पर बुकिंग भी शुरू कर दी है। अभी तक बैंकॉक रूट पर थाई लायन एयरलाइंस की फ्लाइट सप्ताह में एक दिन के लिए ही उड़ान भर रही थी। एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट के अनुसार सप्ताह में तीन दिन रविवार, सोमवार और शुक्रवार को फ्लाइट बैंकॉक के लिए जाएगी और इसी दिन वापस भी लौटेगी।
गौरतलब है कि अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बैंकॉक के लिए उड़ान सुबह 10.40 बजे होगी और तकरीबन 4.50 मिनट के बाद ये फ्लाइट बैंकॉक के समय अनुसार शाम 5 बजे स्वर्णभूमी एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। इसी तरह ये फ्लाइट बैंकॉक से शाम 6 बजे उड़ान भरेगी और भारतीय समय अनुसार रात 9.30 बजे अमृतसर में लैंड होगी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस अमृतसर से बेंगलुरु के लिए भी डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने वाला है। ये फ्लाइट भी 27 दिसंबर से शुरू होगी और रोजाना उड़ान भरेगी। इस फ्लाइट के शुरू होने के बाद अमृतसर-बेंगलुरु का सफर 3.15 घंटे का रह जाएगा। ये फ्लाइट रात 11.30 बजे अमृतसर से टेकऑफ करेगी और मध्यरात्रि 2.45 बजे बेंगलुरु में लैंड होगी। इसी तरह ये फ्लाइट रोजाना बेंगलुरु से शाम 5.50 बजे उड़ान भरेगी और रात 9.20 बजे अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड होगी।
अभी तक बेंगलुरु रूट पर इंडिगो एयरलाइंस की मोनोपली थी, लेकिन एयर इंडिया एक्सप्रेस के आने के बाद लोगों को सुविधा होगी। इंडिगो अभी तक इस रूट पर मात्र दो फ्लाइट उड़ाता था। जिनमें से एक शाम 4.15 बजे और दूसरी रात 9 बजे हुआ करती थी। एयर इंडिया एक्सप्रेस की एंट्री के बाद इस रूट पर अब कुल तीन फ्लाइट हो गई हैं।
————-