KBC पर छाया दिलजीत दोसांझ का जलवा, जीते 50 लाख

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए गए मशहूर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में शिरकत की। यह एपिसोड 31 अक्टूबर को प्रसारित हुआ। शो में दिलजीत ने 50 लाख रुपये जीते, जिन्हें उन्होंने पंजाब बाढ़ राहत कार्यों के लिए दान करने का संकल्प लिया।

बिना लाइफलाइन के आगे बढ़े दिलजीत

दिलजीत ने कई सवालों के सही जवाब बिना किसी लाइफलाइन के दिए। उनकी समझ और आत्मविश्वास को देखकर अमिताभ बच्चन ने मज़ाकिया अंदाज में कहा, “आप सिर्फ गायक ही नहीं, बल्कि विद्वान भी हैं।” शो के दौरान दोनों के बीच हल्की-फुल्की बातचीत ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

विवाद के बाद दिया स्पष्ट संदेश

इससे पहले, एक प्रोमो में दिलजीत को बच्चन के पैर छूते हुए दिखाया गया था, जिसके बाद खालिस्तानी संगठन एसएफजे ने आपत्ति जताई थी। विवाद बढ़ने पर दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर सफाई दी — “ना मैं किसी फिल्म या गाने का प्रमोशन करने आया, बल्कि पंजाब की बाढ़ राहत के लिए जागरूकता फैलाने आया।”

पंजाब के बेटे को मिला सम्मान

शो में आते ही दर्शकों ने दिलजीत का ज़ोरदार स्वागत किया। अमिताभ बच्चन ने भी भावुक होकर कहा, “पंजाब दा पुत्तर।” उन्होंने बताया कि उनकी मां पंजाब के सोढ़ी परिवार से थीं और उनका पंजाब से गहरा नाता है।

Leave a Comment