फिल्म कंट्रोवर्सी के बाद पहली बार पंजाब पहुंचे दिलजीत दोसांझ, फैंस से मिले, स्टाफ को फोटो की मनाही

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 18 जुलाई। सरदार जी 3 की कंट्रोवर्सी के बाद पहली बार पंजाब पहुंचे एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ का अमृतसर एयरपोर्ट गर्मजोशी से स्वागत हुआ। हालांकि उनके टूर की कोई भी जानकारी किसी से साझा नहीं की गई है, लेकिन एयरपोर्ट पर उन्हें देखकर फैंस से खूब तस्वीरें ली और एक्टर ने भी भरपूर प्यार दिखाया। एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ कल देर शाम तकरीबन 4 बजे अपने प्राइवेट जेट से श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे। इसके बाद वहां से वो अपनी मर्सिडीज में जल्दी से कहीं रवाना हो गए। उसके बाद उनका जेट वापिस चला गया। दिलजीत इसके बाद किस लोकेशन पर है इसकी जानकारी कहीं सांझी नहीं की गई है। इससे पहले एयरपोर्ट स्टाफ को एक लेटर के जरिए जानकारी दी गई थी कि दिलजीत दोसांझ आ रहे हैं और उन्हें जल्द से जल्द एयरपोर्ट से बाहर निकाला जाए और कोई भी स्टाफ फोटो न खिंचवाए।

दिलजीत ने शेयर की वीडियो
दिलजीत दोसांझ ने अपनी अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचने की वीडियो शेयर की है, जिसमें वो फैंस से घिरे हुए हैं और सबका अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। दिलजीत ने बेहद सिंपल कपड़े पहने हुए हैं। ब्राउन पेंट, चेक शर्ट में भी वो मनमोहक लग रहे थे।