रघुनंदन पराशर जैतो पंजाब
————————————
जैतो ,21 अप्रैल : फिरोजपुर भुगतान मंडल के सभी मुख्य रेलवे स्टेशनों पर “क्यू आर कोड के माध्यम से डिजिटल भुगतान” तथा “यूटीएस ऑन मोबाइल” ऐप से टिकट लेने हेतु एक विशेष ड्राइव चलाया गया जिसमें यात्रियों को जागरूक किया गया कि वे यूटीएस ऑन मोबाइल” ऐप से टिकट खरीदें और रेलवे काउंटर से अनारक्षित यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट तथा मासिक सीजन टिकट खरीदने के लिए लाइनों में लगने तथा छुट्टे पैसों की समस्या का भी सामना करने से बचें। “यूटीएस ऑन मोबाइल” ऐप से अनारक्षित टिकट लेना सुगम और अत्यंत ही आसान हैI यह ड्राइव फिरोजपुर मंडल के श्रीनगर, जम्मू तवी, पठानकोट, अमृतसर, जालंधर सिटी तथा फिरोजपुर कैंट सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर चलाया गयाI वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि अब यात्री आसान तरीके से टिकट बुक कर सकते है। अगर यात्री “यूटीएस ऑन मोबाइल” ऐप से टिकट बुक करते है तो उन्हें लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा जिससे समय की बचत के साथ-साथ धन की भी बचत होगी। यात्री अपने विंडो, एन्ड्रॉइड बेस्ड या आईओएस मोबाइल पर “यूटीएस ऑन मोबाइल” ऐप्लिकेशन प्ले-स्टोर या ऐप्लिकेशन स्टोर से डाउनलोड करें। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर खुद को रजिस्टर करे। रजिस्टर होने के बाद आपको जीरो बैलेंस के साथ रेलवे-वॉलेट (आर-वॉलेट) नजर आएगा। उपयोगकर्ता आर-वॉलेट को “यूटीएस ऑन मोबाइल” एप्लिकेशन के माध्यम से रिचार्ज कर सकता है या अन्य भुगतान मोड विकल्पों (यूपीआई, डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि) के माध्यम से भुगतान करने के बाद “यूटीएस ऑन मोबाइल” ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट (यात्रा, प्लेटफ़ॉर्म और सीज़न) बुक कर सकता है। “यूटीएस ऑन मोबाइल” से रिचार्ज करने पर 3% का बोनस भी दिया जाता है जो यात्रियों के लिए लाभदायक हैI “यूटीएस ऑन मोबाइल” ऐप के जरिए यात्री यूटीएस ऐप्लिकेशन में लॉग इन करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर, नजदीकी स्टेशन, ट्रेन की प्रकार, क्लास, यात्रियों की संख्या, रूट और गंतव्य चुनें। प्रक्रिया पूरी करने के बाद पेमेंट कर दें। यात्रियों को टिकट मोबाइल पर ही मिल जाएगी। इस ऐप के जरिए अनारक्षित टिकट स्टेशन परिसर से 5 किलोमीटर की दूरी से बुक किया जा सकता हैI ट्रेन के अन्दर बैठकर यात्री टिकट नहीं बना सकेंगे, टिकट बनाने के लिए यात्री को ट्रेन से 20 मीटर की दूरी पर होना आवश्यक हैI इस ऐप की मदद से यात्री पेपर अथवा पेपरलेस दोनों प्रकार से टिकट बना सकता है। पेपरलेस (बिना पेपर वाली) तरीके में मोबाइल ऐप के अंदर ही उसे डिजिटल फॉर्मेट में टिकट मिल जाएगी। इसके लिए यात्री के पास GPS सुविधा वाला स्मार्ट फोन होना जरूरी है और बुक करने के दौरान उसकी लोकेशन सर्विस ऑन होना चाहिए। यात्री को पेपर टिकट की बुकिंग के लिए उन्हें ऐप में ‘बुक एंड प्रिंट (पेपर)’ ऑप्शन को चुनना होगा। प्रिंटेड टिकट ऑप्शन हेतु यात्री के पास उसका प्रिंट टिकट होना जरूरी है अन्यथा यात्रा के दौरान उसे बिना टिकट माना जाएगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि फिरोजपुर मंडल निरंतर डिजिटलीकरण की ओर अग्रसर है। इसी क्रम में मंडल के रेलवे टिकट बुकिंग काउंटरों के बाहर ड्यूल डिस्प्ले इनफार्मेशन सिस्टम (डीडीआईएस) लगाए गए हैं। टिकट लेने वाले यात्री को टिकट का वास्तविक किराया डीडीआईएस के स्क्रीन पर प्रदर्शित होता है, जिसे वह स्क्रीन पर दिख रहे क्यू आर कोड को स्कैन कर यूपीआई गेटवे से भुगतान कर सुगमतापूर्वक टिकट ले सकते हैI अब, यात्री निश्चित किराए का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से आसानी से कर सकते है और उन्हें छुट्टे पैसों की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा I इस तकनीक के माध्यम से भुगतान के लेन-देन में कम समय लगता है जिससे यात्री को जल्दी और सुगमतापूर्वक टिकट मिल जाता हैI इस तकनीक की शुरुआत फिरोजपुर मंडल में एक माह पूर्व हुई थी, अबतक 16 स्टेशनों पर इस सुविधा की शुरुआत हो चुकी हैI