रिश्वत मामले में डीआईजी को भेजा जेल, कोठी से 7.5 करोड़, ढाई किलो सोना, 4 हथियार जब्त, फार्म हाउस से शराब मिली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

भुल्लर बोले – झूठा फंसाया गया, मेरे पास केस ही नहीं था

पंजाब 17 अक्टूबर। पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की कोठी और फार्महाउस से मिले सामान की पूरी डिटेल सीबीआई ने जारी की है। चंडीगढ़ स्थित कोठी से साढ़े 7 करोड़ कैश, ढाई किलो सोने की ज्वेलरी, लग्जरी घड़ियां, हथियार, बैंक अकाउंट्स की डिटेल्स और 50 से ज्यादा प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट मिले। वहीं, लुधियाना स्थित फार्महाउस से शराब के साथ कैश और कारतूस मिले हैं। इसके अलावा बिचौलिए के घर से 21 लाख कैश और कुछ डॉक्यूमेंट मिले हैं। सीबीआई की और से उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद अदालत में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं इस दौरान भुल्लर ने कहा कि उन्हें झूठा इस मामले में फंसाया गया है। कोर्ट में इसे साबित किया जाएगा।

स्क्रैप कारोबारी को सुरक्षा देने के आदेश

भुल्लर के खिलाफ रिश्वत लेने की शिकायत देने वाले स्क्रैप कारोबारी को सिक्योरिटी मिलेगी। स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्ता ने सिक्योरिटी को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिसमें उन्होंने जान को खतरा बताया। शुक्रवार को हाईकोर्ट में याचिका पर सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार और CBI को आकाश बत्ता को सिक्योरिटी देने का आदेश दिया।