लुधियाना 15 मई। ध्यान फाउंडेशन के सदस्यों की और से वाइस प्रेजिडेंट संजू धीर की अध्यक्षता में जालंधर के निगम कमिश्नर गौतम जैन के साथ मुलाकात की गई। इस दौरान उनकी और से जालंधर में नई गऊशाला खोलने संबंधी बातचीत की। जिस पर कमिश्नर गौतम जैन ने संस्था के सदस्यों को सरकार की तरफ से हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया गया। ध्यान फाउंडेशन के वाइस प्रेजिडेंट, कारोबारी व समाजसेवी संजू धीर ने कहा कि फाउंडेशन की और से पूरे इंडिया में 57 गऊशाला चलाई जा रही है। फाउंडेशन के इस सेवा कार्य को आगे बढ़ाने के लिए जालंधर में गऊशाला खोली जा रही है। जिसके संबंध में जालंधर निगम कमिश्नर से मुलाकात की गई। इस दौरान उन्हें सरकार की तरफ से गौसेवा के लिए सरकार की तरफ से सहायता की मांग की गई। जिस पर कमिश्नर ने हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया गया है। इस मौके पर संजय अग्रवाल और नवइंद्र सहगल मौजूद थे।
ध्यान फाउंडेशन के सदस्यों ने की जालंधर कमिश्नर से मुलाकात, गऊशाला संबंधी की बातचीत
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
एकदम सही पकड़े हैं जी
Nadeem Ansari
मुद्दे की बात : इस बार आसान नहीं है केजरीवाल की जीत !
Nadeem Ansari