ढिल्लों ने ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान के तहत बांटे फॉर्म

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी,, 9 अक्टूबर —

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा शुरू किए गए ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ जन अभियान के तहत मंगलवार को डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता दीपिंदर सिंह ढिल्लों ने लालड़ू क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को फॉर्म वितरित किए। इस अवसर पर आयोजित बैठक महाराणा प्रताप भवन, लालड़ू में हुई, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।बैठक को संबोधित करते हुए श्री ढिल्लों ने कहा कि यह अभियान लोकतंत्र की रक्षा और वोट चोरी की साज़िशों को उजागर करने के लिए चलाया गया है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में देशभर से लगभग 5 करोड़ फॉर्म केंद्रीय चुनाव आयोग को सौंपे जाएंगे, ताकि जनता की आवाज़ को मजबूती से पहुंचाया जा सके।उन्होंने कहा, “डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र से करीब 10 हजार फॉर्म राष्ट्रीय कांग्रेस कार्यालय भेजे जाएंगे, जिससे इस ऐतिहासिक मुहिम में स्थानीय स्तर से भी सक्रिय सहयोग हो सके।” उन्होंने सभी कांग्रेसजनों से आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर भाजपा और चुनाव आयोग की कथित वोट चोरी के खिलाफ जनजागरण करें।इस मौके पर शहरी कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मागरा, पार्षद मास्टर मोहन सिंह, युगविंद्र राठौर, बलकार सिंह दप्पर, मैडम नछत्तर कौर, रमेश प्रजापत और बलकार सिंह सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।