धनवंत सिंह सर्वसम्मति से चुने गए जीबीपी रोज़वुड–वन के प्रधान 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी 20 Feb : बरवाला रोड पर डेराबस्सी स्थित जीबीपी की रोजवुड एस्टेट की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव हुए। इसमें सर्वसम्मति से धनवंत सिंह भगवानपुर को अध्यक्ष चुना गया। बाद में आरडब्ल्यूए समेत नवनियुक्त अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी के सदस्यों ने विधायक कुलजीत रंधावा से मुलाकात की।

रंधावा ने अध्यक्ष धनवंत सिंह को बधाई देते हुए कहा कि वे रोजवुड एस्टेट की नवनिर्वाचित टीम को पूरा सहयोग देंगे तथा कॉलोनी में किसी भी निवासी को मूलभूत सुविधाओं की कमी महसूस नहीं होने दी जाएगी। नवनियुक्त अध्यक्ष धनवंत सिंह सिंह ने विधायक रंधावा का विशेष रूप से धन्यवाद करते हुए कहा कि वे रोजवुड एस्टेट के विकास तथा विभिन्न समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि आरडब्ल्यूए–एक निवासी किसी भी समय अपनी समस्याएं उनके साथ साझा कर सकते हैं। इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष नरेश उपनेजा, राजीव गांधी, हरभजन सिंह, सोहन शर्मा, दविंदर बिट्टू, बलजीत चंद शर्मा, दीपक गुप्ता, हरमेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी मौजूद थे।

 

: नवनियुक्त अध्यक्ष धनवंत सिंह को बधाई देते विधायक रंधावा।

Leave a Comment