watch-tv

धनौला चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा मेडिकल और रक्तदान कैंप लगाया, 125 मरीजों की जांच व टेस्ट किए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बलविंदर आज़ाद

बरनाला  14 अक्टूबर। धनौला हेल्थ केयर चैरिटेबल फाउंडेशन, धनौला द्वारा स्थानीय गौशाला में समाज सेवा के उद्देश्य से और विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों को राहत प्रदान करने के लिए पहला मुफ्त मेडिकल सुपरस्पेशलिटी चेकअप और रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में डॉक्टर जसवीर सिंह औलख, डिप्टी डायरेक्टर, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, पंजाब ने विशेष रूप से भाग लिया। क्लब के पदाधिकारी और सदस्य एडवोकेट विशाल कुमार, डॉ. राहुल बांसल, अनिल गर्ग, हनी गर्ग , जशन दीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 125 मरीजों की जांच की गई और ज़रूरतमंदों को मुफ्त में टेस्ट और दवाइयां प्रदान की गई। डॉ. अभिनव सचदेवा, डॉ. शब्बंशु बांसल, डॉ. मृदुल आनंद, डॉ. कृष्ण जैन, डॉ. सुनील बांसल, डॉ. दीपलेख बाजवा, डॉ. राहुल बांसल, डॉ. आकाश कुमार, डॉ. विवेक जिंदल, डॉ. आदिश मित्तल और डॉ. जे. मित्तल ने मरीजों की जांच की। इस दौरान डॉ. शंकर बांसल, डॉ. चिमन लाल बांसल डॉ. रोहती बांसल द्वारा विशेष रूप से सहयोग किया गया और हेल्थ विभाग के डिप्टी डायरेक्टर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, पंजाब जसवीर औलख का सम्मान किया गया। शिविर के दौरान 68 यूनिट रक्तदान किया गया। एडवोकेट विशाल कुमार ने बताया कि बी.पी., शुगर, ई.सी.जी., लिवर फाइब्रोस्कैन और फेफड़ों की जांच सहित ज़रूरी टेस्ट मुफ्त में किए गए और ज़रूरतमंदों को मुफ्त दवाइयां भी दी गई।

Leave a Comment