watch-tv

धन धन रामदास गुरु, जिनि सिरिआ तिनै सवारिआ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर  19 अक्टूबर। अमृतसर नगर के संस्थापक चौथे पात्शाह श्री गुरु रामदास महाराज जी के पावन प्रकाश गुरु पर्व के लिए सचखंड श्री हरमंदिर साहिब से विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन सुबह 10 बजे पांच प्यारों की अगुवाई में शुरू किया गया। जिसके बाद शहर के सभी 12 गेटों से होते हुए श्री अकाल तख्त साहिब पर संपन्न होगा। पूरे नगर में जगह-जगह संगत की सुविधा और लंगर के लिए पंडाल भी लगाए गए हैं। कीर्तन श्री अकाल तख्त साहिब से शुरू होकर गोल्डन प्लाजा घंटाघर, जलियांवाला बाग, घी मंडी चौक, शेरां वाला गेट, महां सिंह गेट, चौक राम बाग, हॉल गेट, हाथी गेट, लोहगढ़ गेट, लाहौरी गेट, बेरी गेट, खजाना गेट, गेट हकीमा, भगतांवाला चौक, चाटीविंड गेट, सुल्तानविंड गेट, घी मंडी चौक से होते हुए श्री अकाल तख्त पर पहुंचकर संपन्न होगा। इससे पहले श्री अखंड पाठ साहिब का आरंभ किया गया। वहीं पूरे अमृतसर को फूलों से सजाया दया है। जबकि श्री हरमंदिर साहिब में कई तरह के फूलों के साथ सजावट की गई है।

Leave a Comment