watch-tv

पंजाब में चौथी बार SGPC के प्रधान बने धामी, जागीर कौर को मिले सिर्फ 33 वोट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 28 अक्टूबर। अमृतसर में सोमवार 28 अक्टूबर को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) का नया प्रधान चुन लिया गया है। एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी चौथी बार एसजीपीसी के प्रधान चुने गए हैं। इसके लिए गोल्डन टेंपल स्थित तेज सिंह समुंद्री हॉल में भी वोटिंग हुई। बागी गुट की तरफ से बीबी जागीर कौर को सिर्फ 33 वोट मिले। कुल 141 वोट डाले गए थे। चौथी बार प्रधान चुने गए एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने 107 वोट लेकर एकतरफा जीत हासिल की है। प्रधान बनते ही धामी ने आरएसएस, भाजपा और कांग्रेस पर सिख मामलों में दखलअंदाजी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें आम आदमी पार्टी भी पीछे नहीं। इनकी तरफ से सिखों के मामले उलझाए जा रहे हैं। सिखों के मामलों को भटकाया जा रहा है। बता दें की रघूजीत सिंह विर्क को सीनियर मीत प्रधान नियुक्त किया गया है और शेर सिंह मंड को जनरल सेक्रेटरी बनाया गया है। साथ ही 11 एग्जीक्यूटिव सदस्य भी बना दिए गए हैं, जिनमें बीबी हरजिंदर कौर, अमरीक सिंह, सुरजीत सिंह, परमजीत सिंह खालसा, सरदार सुरजीत सिंह गड़ी, बलदेव सिंह कैमपुर, दलजीत सिंह भिंडर, सुखप्रीत सिंह रोडे, रविंदर सिंह खालसा, जसवंत सिंह और परमजीत सिंह रायपुर शामिल हैं।

जागीर कौर की बुरी तरह हुई हार
वोटिंग की काउंटिंग के बाद बीबी जागीर को केवल 33 वोट मिले हैं। बता दें कि बीबी जागीर कौर एसजीपीसी सदस्यों से पांच तख्तों के जत्थेदारों जैसे सिख संस्थानों और नेताओं के स्वतंत्र अधिकार को बहाल करने और बाहरी राजनीतिक प्रभाव को रोकने के लिए सुधारों का वादा कर रही थीं। इसके साथ ही वे एसजीपीसी सदस्यों को श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बढ़ाने, भूमि रिकॉर्ड को डिजिटल बनाने और धर्म प्रचार लहर जैसी पहल के माध्यम से सिख धार्मिक आउटरीच के लिए नए सिरे से प्रयास शुरू करने का भी वादा कर रही थीं।

Leave a Comment