शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार रात 8 बजे तक फाटक बंद रेहगा
जीरकपुर 20 Nov : ढकोली रेलवे फाटक जरूरी मुरम्मत के लिए चार दिन के लिए बंद रहेगा। रेलवे विभाग द्वारा फाटक की रिपेयर की जाएगी और सड़क के बीच लगी टाइल्स को दुबारा उखाड़ के लगाया जाएगा। रेलवे विभाग द्वारा मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार रात 8 बजे तक फाटक बंद रेहगा। जिसकी जानकारी रेलवे विभाग द्वारा ट्रेफिक पुलिस व प्रसाशन को दे दी है। जिसके चलते ट्रेफिक पुलिस द्वारा प्रबंध किए जा रहे हैं। ट्रेफिक पुलिस द्वारा ट्रेफिक को संभालने के लिए अपने मुलाजिमों के इलावा ट्रेफिक मार्शल भी अप्वाइंट किए जाएगे। समस्या यह है के ढकोली फाटक के बंद होने के बाद यहां आने जाने वाले राहगीरों के लिए कोई भी विकल्पिक रास्ता नही है। जिस कारण लोगों लंबा घूम कर जाना पड़ेगा। यदि किसी व्यक्ति ने जीरकपुर से ढकोली जाना है तो उसे सैक्टर 20 या पंचकुला बैरियर से घूमना पड़ेगा। डेरा बस्सी से पंचकुला जाने वालों के लिए पहले वाली ओल्ड कालका रोड से ही जाना पड़ेगा और इसके इलावा डेरा बस्सी से आने वाले राहगीरों के लिए सिंहपूरा चौक से वाया नगला से भी ढकोली जाना आसान होगा। जीरकपुर, बलटाना या पटियाला की तरफ से ढकोली जाने वाले लोगों के लिए भारी परेशानी आएगी और उनको कई किलोमीटर घूमकर जाना पड़ेगा।
बॉक्स
ढकोली फाटक के बंद होने के कारण स्कूली बच्चों व अस्पताल में जाने वाले मरीजों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ेगी। स्कूली बसों के लिए लंबा घूमकर जाना मुश्किल है जिसके चलते वह बच्चों को फाटक के दूसरी तरफ ही उतार कर चले जाते हैं और अभिभावकों को पैदल बच्चों को घर ले जाना पड़ता है। इसके इलावा मरीजो व एम्बुलेंस को घूमकर आना बड़ी मुसबित है क्योंकि किसी मरीज को एमरजेंसी अस्पताल पहुंचना है तो वह जाम में फस गया तो समस्या हो जाएगी। फाटक बंद होने के कारण अब लोगों को कई किलोमीटर घूमकर आना पड़ेगा। लोगों को परेशानी ना हो इस लिए रेलवे विभाग ने जानकारी के पोस्टर लगा दिए है और अलटरनेट रुट की व्यवस्था को दरुस्त करने के लिए ट्रेफिक पुलिस को सूचित कर दिया गया है।
कोट्स
रेलवे विभाग द्वारा हमें जानकारी दे दी गई है। इसके लिए हमने अपने मुलाजिम बढ़ा दिए हैं और एसएसपी मोहाली द्वारा दिए ट्रेफिक मार्शल की सहायता भी ली जाएगी। जीरकपुर शिमला हाइवे, ओल्ड कालका रोड या नगला रोड का इस्तेमाल ही लोगों को करना पड़ेगा। इसके इलावा कोई भी अलटरनेट रास्ता ढकोली के लिए नही है। हमारी टीम द्वारा पुरे प्रबंध कर लिए गए हैं।
गुरबीर सिंह, ट्रेफिक इंचार्ज जीरकपुर।