ढकोली पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान 15 किलो गांजे सहित तीन नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर  06 May : ढकोली पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान 15 किलो गांजे सहित तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 20,29,61,85 के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी की सप्लाई चेन पता करने के लिए अदालत में पेशकर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले के सबंध में जानकारी देते हुए प्रीतकंवर सिंह एसएचओ ढकोली ने बताया की मेवा सिंह पुलिस पार्टी के साथ डीपीएस स्कूल के पास नाकेबंदी के दौरान मौजूद थे। इस दौरान मुबारिकपुर की तरफ से आती हुई ग्रेह कलर की शेवरलेट कंपनी की गाड़ी आती हुई दिखाई दी जिसे रुकने का इशारा को तो गाड़ी पीछे मोड़ कर भगाने लगा। जिसे पुलिस ने मुस्तेदी दिखाते हुए रोक कर उनकी गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 15 किलो गांजा बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें अदलात में पेशकर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि सप्लाई चेन का पता लगाया जा सके।पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनोज कुमार निवासी जींद, अभिषेक ऊर्फ राहुल निवासी गोहाना, आशीष निवासी जलाना जींद के रूप में हुई है।

पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर ढोसी की पहाड़ी और नारनौल को लाने का रखा प्रस्ताव, प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री सैनी के नेतृत्व में हरियाणा को सांस्कृतिक केंद्र बनाने की कवायद तेज

पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर ढोसी की पहाड़ी और नारनौल को लाने का रखा प्रस्ताव, प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री सैनी के नेतृत्व में हरियाणा को सांस्कृतिक केंद्र बनाने की कवायद तेज