10 लाख कीमत के 9 मोटरसाइकल किए बरामद
जीरकपुर 06 March : ढकोली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दस लाख कीमत के 9 मोटरसाइकल बरामद किए हैं। सभी आरोपी हरियाणा के अंबाला के रहने वाले हैं और अपने शोक पूरा करने के लिए चोरी करते थे। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस की धारा 303(2), 317(2), 112 के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान आरियन खेतरपाल निवासी मकान नंबर 101 राम नगर अंबाला सिटी जिला अंबाला, तरनदीप सिंह ऊर्फ जोत निवासी मकान नंबर 2813 हाशमी मुहल्ला नाहन हॉउस शहर अंबाला, रजत निवासी मकान नंबर 2000/1 नाहन हॉउस नजदीक भल्ला डेरी अंबाला थाना अंबाला सिटी, करण सैनी निवासी बलदेव नगर नजदीक जैन मोटर बरनाला रोड अंबाला थाना पंजोखरा जिला अंबाला के रूप में हुई है। इस सबंध में थाना ढकोली में कांन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए डीएसपी जसपिंदर सिंह गिल व प्रीतकंवर सिंह ने बताया कि बीती 24 फरवरी को दुपिहर करीब 3 बजे गोल्डन अस्पताल कि पार्किंग से एक बुलेट मोटर साइकल चोरी हुआ था। यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी। बुलेट मोटरसाइकल के मालिक गुरप्रीत सिंह निवासी राम पुर सैनी द्वारा शिकायत दर्ज करवाई तो और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दी थी। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद सीसीटीवी को ट्रेक करते हुए अंबाला से आरियान नामक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से बुलेट मोटरसाइकल भी बरामद कर लिया था। इस दौरान जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कि तो पुरे गिरोह का पता चला तो पुलिस ने इस गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है और दो आरोपी सूरज व नेपाली ऊर्फ विक्की अभी फरार है। जिन्हे पकड़ेने के लिए पुलिस अभी झापेमारी कर रही है। पुलिस ने पकड़े गई सभी आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है और इस दौरान ओर भी खुलासे होने की संभावना है।
बॉक्स
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो महंगे भाव के मोटर साइकिल जिनमें बीएमडब्लयु, एक केटीएम मोटरसाइकल, एक बुलेट सहित 6 अन्य मोटरसाइकल, एक एक्टिवा, एक जुगाडू रेहड़ी और दो एलसीडी बरामद की है।
पुलिस जांच में सामने आया है के सभी आरोपी अपने शोक पूरा करने के लिए चोरी करते थे। क्योंकि सभी युवक कम उम्र के हैं। पकड़े गए एक युवक ने अपनी दोनों बाजुओं पर महंगे टेटू भी छिपवाएं हुए थे। आरोपी मोटरसाइकल चोरी आगे बेच देते थे और कुछ सस्ते मोटरसाइकल को काट कर जुगाडू रेहड़ी बना देते थे। जिससे मोटरसाइकल का पता ही नही चलता था। पुलिस द्वारा मिली जानकारी अनुसार आरोपी दिन व रात के समय पहले एरिया की रेकी करते थे और मौका देख कर चोरी कर लेते थे। बुलेट चोरी वारदात में सीसीटीवी में सामने आया की आरोपी जीरकपुर से अंबाला टेक बुलेट को बिना स्टार्ट किए एक एक्टिवा की मदद से पैर लगाकर धकेल कर ही ले गए थे। ऐसा वह कई वारदतों में कर चुके हैं। पकड़े गए सभी आरोपी 19 साल से 24 के बीच के हैं। प्रेस कांन्फ्रेंस के दौरान डीएसपी जसपिंदर गिल ने बताया के फरार आरोपियों के पकड़े जाने के बाद होर भी खुलासे होने की संभावना है।