watch-tv

लुधियाना पहुंचे DGP ने 14 नई पीसीआर गाड़ियों को दी हरी झंडी, कारोबारियों को किया सम्मानित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना   23 अक्टूबर। बुधवार को डीजीपी पंजाब गौरव यादव लुधियाना पुलिस लाइन पहुंचे। जहां उनकी और से 14 नई पीसीआर गाड़ियों को हरी झंडी देकर रवाना किया। यह गाड़ियां सीएसआर फंड के जरिए पंजाब पुलिस को मिली है। इस दौरान डीजीपी की और से शहर के उद्योगपतियों के साथ बैठक की। इस दौरान कारोबारियों ने डीजीपी को शहर के लगातार बढ़ रहे क्राइम को लेकर चिंता व्यक्त की। इस मौके पर डीजीपी यादव की और से ओंकार सिंह पाहवा, आरएन गुप्ता के अविनांश गुप्ता, हैप्पी फोर्जिंग के संतोष गर्ग, कंगारू के अमरीश जैन, एससी रल्हन, संदीप पाहवा, मृंदला जैन, वोम हैंड टूल के प्रवीन चड्‌ढा को सम्मानित किया गया। वहीं इस मौके पर डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पंजाब में जल्द ही 10 हजार पुलिस की नयी भर्तियां होने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस नशा व क्राइम को जड़ से मिटाने के लिए पूरी तैयार है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने पिछले 2 सालों में 100 से ज्यादा गैंगस्टर को पकड़ा है। पंजाब में किसी को भी सिर ऊंचा नहीं उठाने देंगे। पुलिस असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटेगी।

Leave a Comment