watch-tv

डीजीपी पंजाब को चंडीगढ़ में जजों का सिक्योरिटी रिव्यू करने और सुरक्षा बढ़ाने के आदेश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गोल्डन टेंपल में गोली मारने की घटना पर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

चंडीगढ़ 25 सितंबर। 22 सितंबर को अमृतसर स्थित श्री दरबार साहिब में माथा टेकने गए हाईकोर्ट के जज के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर पंजाब पुलिस के मुलाजिम से एक युवक ने पिस्तौल छीनकर खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। इस मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने संज्ञान ले लिया है। बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने पंजाब पुलिस से इस मामले में अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही चंडीगढ़ पुलिस को कहा है कि सभी जजों की सुरक्षा बढ़ाई जाए। सिक्योरिटी का रिव्यू किया जाए। मामले की अगली सुनवाई 27 सितंबर तय की गई है।

डीजीपी वीसी के जरिए हुए पेश
सुनवाई में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। इस दौरान अदालत ने कहा कि अमृतसर की घटना सीधे तौर पर सुरक्षा में चूक का मामला बनता है। जो कि गंभीर विषय है। इस मामले पंजाब पुलिस की जांच कहां तक पहुंची है। अदालत ने पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। वहीं, चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारी भी इस दौरान हाजिर थे। अदालत ने कहां कि जब सुबह वह सैर पर जाते हैं तो पुलिस पेट्रोलिंग नजर नहीं आती है। जजों की सुरक्षा बढ़ाई जाए। अदालत ने चंडीगढ़ पुलिस को कहा कि जजों की सुरक्षा को रिव्यू किया जाए।

Leave a Comment