पंजाब 3 अक्टूबर। पंजाब में नवरात्रों के चलते श्रद्धालुओं द्वारा व्रत रखे जाते हैं और दुकानों से व्रत का सामान लेकर उसे खाने में प्रयोग किया जाता है। लेकिन कई दुकानदारों द्वारा व्रत वाले चिप्स की आढ़ में दूसरे चिप्स देकर ग्राहकों के साथ बड़ी ठगी की जा रही है। बता दें कि 9 दिन व्रत रखने के दौरान श्रद्धालु इन नौ दिनों में गेहूँ का त्याग करते हैं और व्रत वाला आटा और फलाहार खाते हैं। इन सबके बीत व्रत वाले चिप्स भी बेहद पसंद किए जाते हैं, लेकिन आज एक महिला ने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया है। जिसमें दिखाया कि कैसे व्रत वाले चिप्स के नाम पर दूसरे चिप्स बेचे जा रहे हैं।
इनग्रिडिएंट के स्थान पर चिपकाया नया स्टिकर
महिला ने एक दुकान से लिए चिप्स के पैकेट की वीडियो बनाई, जो कि व्रत के लिए वो लेकर आए थे। ट्रांसपेरैंट चिप्स के पैकेट के इंग्रीडिएंट वाले पैकेट के ऊपर एक अन्य स्लिप चस्पाई गई है। जिस पर लिखा कि सेंधा नमक और मसाला चिप्स लिखा है, क्योंकि व्रत में सेंधा नमक का ही प्रयोग किया जाता है। वहीं जब वह महिला उस स्टिकर को हटाती है, तो उस पर जो इंग्रीडिएंट लिखे होते हैं, वह व्रत में प्रयोग नहीं होते। चिप्स पर इंग्रीडिएंट में वीट फ्लोर और कार्न फ्लोर शामिल है, जो कि व्रत में नहीं खाए जाते।
सैंपल की होगी जांच-फूड कमिश्नर
इस मामले में अमृतसर के फूड कमिश्नर राजिंद्र पाल सिंह का कहना है कि उन्हें भी जानकारी मिली है और जल्द ही इसके सैंपल लिए जाएंगे और चेक किया जाएगा। उसके बाद जो रिजल्ट आएगा, उसके हिसाब से ही कार्रवाई की जाएगी और अगर आरोप सही साबित होते हैं, तो लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।