कोहाड़ा चौंक स्थित श्याम मंदिर में भक्तों ने भजनों पर बांधा समां

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ रोड स्थित कोहाड़ा चौंक के पास नव-निर्मित श्री खाटू श्याम मंदिर में साप्ताहिक श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन ट्रस्टी प्रदीप मित्तल, संदीप अग्रवाल, एल.आर. मित्तल और अनिल मित्तल की अध्यक्षता में किया गया।

मंत्रोच्चारण के साथ संकीर्तन का शुभारंभ

संकीर्तन की शुरुआत आचार्य दीपक पांडेय, पंडित संदीप कुमार मिश्रा, पंडित राज तिवारी और पंडित केशव उपाध्याय द्वारा मंत्रोच्चारण और श्याम बाबा के गुणगान के साथ हुई। इसके बाद बी.के. शर्मा, सत्यनारायण शर्मा परिवार और ट्रस्ट सदस्यों ने बाबा श्याम का विधिवत पूजन कर संकीर्तन का शुभारंभ किया।

अलौकिक श्रृंगार और भजनों की धुन पर झूमे भक्त

संकीर्तन में बाबा का अलौकिक श्रृंगार झुंझुनूं के सुवालाल और अमित कुमार मिश्रा परिवार द्वारा किया गया, जिसे देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। आशु पाल दिल्ली द्वारा प्रस्तुत भजनों ने पूरे वातावरण को खाटू रंग में रंग दिया और भक्तजन भक्ति रस में झूमने लगे।

विशेष रूप से शामिल हुए भाजपा उपाध्यक्ष जतिंद्र मित्तल

संकीर्तन के उपरांत बाबा श्याम की आरती की गई। पंजाब भाजपा उपाध्यक्ष एवं ट्रस्टी जतिंद्र मित्तल ने भी विशेष रूप से कार्यक्रम में भाग लेकर बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि बाबा के दर पर वही आता है, जिसे बाबा स्वयं बुलाते हैं। साथ ही उन्होंने ट्रस्ट द्वारा धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर विजय गोयल, अभिषेक गुप्ता, संजय अग्रवाल, मुनीश बाज़ारी, हरीश गर्ग, संदीप गोयल, अतुल वालिया, चंद्रेश भारद्वाज, बी.के. शर्मा, रजत गोयल और पार्षद निधि गुप्ता सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Comment