watch-tv

जैन समाज के श्रद्धालु पालीताना के लिए रवाना, कई तीर्थ स्थलों के करेगें दर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 14 सितंबर। पंजाब केसरी विजय वल्लभ सूरी समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति शांतिदूत जैनाचार्य श्रीमद् विजय नित्यानन्द सूरीश्वर जी महाराज साहिब, ज्ञान प्रभाकर परम पूज्य आचार्य भगवान श्रीमद् विजय जयानंद सूरीश्वर जी महाराज साहिब, तत्व चिंतक आचार्य भगवान श्रीमद् विजय चिदानंद सूरीश्वर जी महाराज साहिब आदि सुविशाल साधु साध्वीवृन्द की पावन निश्रा में पालीताना में आयोजित क्षमापना संक्रांति महोत्सव में सम्मिलित होने हेतु श्री आत्मानंद महासभा उत्तरी भारत के आयोजन में गुरु भक्त लुधियाना से पालीताना के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर सारे यात्री चंडीगढ़ एयरपोर्ट से हवाई यात्रा के जरिए रवाना हुए। श्रद्धालुओं द्वारा दोराहा में मणि लक्ष्मी तीर्थ में श्री आत्म वल्लभ पारसनाथ प्रभु एवं माता पद्मावती के दर्शन किए गए। इस अवसर पर महासभा के संरक्षक सुरेंद्र मोहन, विनोद जैनसन, प्रधान नरिंदर जैन, महामंत्री नवनीत जैन बॉबी, वित्त सचिव सीए राहुल जैन, श्री आत्मानंद जैन सभा के कार्यकारी अध्यक्ष गुलशन गिरनार, श्री आत्मानंद जैन महासमिति के अध्यक्ष मुकेश जैन आर्मी के अलावा समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति गुरुदेव के पास क्षमायाचना करने पालीताना जा रहे हैं। इस दौरान श्री आत्मानंद जैन सभा के कार्यकारी अध्यक्ष गुलशन गिरनार ने बताया कि श्री शंखेश्वर जी समेत अन्य तीर्थों की यात्रा करते हुए यात्रा संघ 15 सितंबर को पालीताना पहुंचेंगे। पालीताना में गुरु वल्लभ आचार्य पद शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में एक शाम गुरु वल्लभ के नाम कार्यक्रम में यात्रा संघ सम्मिलित होगा। जिसके बाद 16 सितंबर को परम पूज्य गच्छाधिपति जैनाचार्य श्रीमद् विजय नित्यानन्द सूरीश्वर जी महाराज की निश्रा में पालीताना में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित महामंगलकारी क्षमापना संक्रांति में हिस्सा लेंगे। इस के साथ-साथ गुरु वल्लभ आचार्य पद शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पालीताना में विराजित सभी समुदाय के आचार्य भगवन्त गच्छाधिपति शांतिदूत आचार्य नित्यानन्द सुरीश्वर जी की निश्रा में गुरु वल्लभ गुण स्मरण सभा में सम्मिलित होकर गुरु वल्लभ का गुणगान करेंगे।

Leave a Comment