लुधियाना : होली के अवसर पर राधा-रानी के भजनों पर झूमे गांधी कॉलोनी के भक्तजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

भक्तगण ‘बनवारी तेरी यारी ने दीवाना बना दिया’ पर जमकर झूमे

लुधियाना 15 मार्च। श्री लाडली लाल संकीर्तन मंडल और हेल्प क्लब की तरफ से गांधी कॉलोनी मॉडल ग्राम में होली धूमधाम से मनाई गई। जिसमें संकीर्तन मंडल के मुख्य भैया करण नरूला और सतीश अरोड़ा ने ठाकुर जी को फूल माला अर्पित की।

इसके बाद डॉ. रविकांत शर्मा, बलविंदर वालिया ने ज्योति प्रचंड की। इस अवसर पर वृंदावन से आए भजन गायक सुनील कालिया, हेमंत कपूर, माधव प्रेमी व राहुल सहगल ने अपनी मधुर वाणी से बहुत ही सुंदर-सुंदर भजन ‘आज बृज में होली रे रसिया, आओ झूम नाचे होली मनाएं, होली आई से राधे मेरी सुध लिजो‘ गाकर पंडाल में बैठी संगत को बिहारी जी के साथ जोड़ने का प्रयास किया।

राधा रानी को मनाने के लिए सभी गायकों ने अपनी मधुर वाणी मदमस्त किया। इस अवसर पर पार्षद कपिल कुमार सोनू, पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू, पूर्व पार्षद ममता आशु ने भी राधा रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। संकीर्तन मंडल द्वारा अतिथियों को राधा रानी का स्वरूप देखकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रविकांत शर्मा, डॉ. बलविंदर वालिया, सोनू बटवाल, सुमन सरीन, दीपक मल्होत्रा, रुपिंदर सिंह, डॉ. दीपक राजपूत व स्त्री सत्संग सभा गांधी कॉलोनी ने विशेष रूप से राधा रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री आशु ने कहा की बांके बिहारी इतने दयालु हैं, जो भी सच्चे मन से उनको याद करता है वह उनके सारे दुख हर लेते हैं।

———–

Leave a Comment