मंडी गोबिंदगढ़ के श्री बावा लाल दयाल मंदिर में नवरात्रों की पूजा का शुभारंभ होने पर उमड़े श्रद्धालु

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पहले नवरात्र के उपलक्ष्य में महामाई का किया पंचामृत से अभिषेक

मुकेश घई

मंडी गोबिंदगढ़, 30 मार्च। यहां श्री बावा लाल दयाल ट्रस्ट द्वारा विशेष धार्मिक समागम कराया गया। श्री बावा लाल दयाल मंदिर गुरु नानक कॉलोनी में दर्शन लाल भाटिया की अध्यक्षता में चैत्र मास के पावन नवरात्रों के उपलक्षय में यह समागम रखा गया।

मंदिर पुजारी पंडित बद्री प्रशाद द्वारा विधि-विधान से श्री गणेश पूजन, नवग्रह पूजन व श्री दुर्गा माता की अखंड ज्योत का पूजन करने के अलावा माता रानी का जल और पंचामृत से अभिषेक किया गया। मुख्य यजमान मंदिर कमेटी के प्रधान दर्शन लाल भाटिया ने माता जी का पूजन व श्रृंगार के बाद ज्योति प्रचंड कराई। आरती और अरदास के बाद फल व मिठाई का प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर मंदिर कमेटी के महासचिव नरिंदर भाटिया ने कहा कि मंदिर परिसर में रोजाना सुबह और शाम माता रानी का पूजन, आरती और श्रृंगार किया जाएगा। इन नवरात्रों में जो भी श्रद्धा से माता रानी का पूजन और व्रत करेगा, उसकी हर मनोकामना पूर्ण होगी। इस मौके पर सुरिन्दर क्वात्रा, सुभाष भारती, प्रदीप भारती, राजीव रतन, मोहिंदर क्वात्रा, रामजी दास बत्रा की विशेष उपस्थिति रही।

———

Leave a Comment