watch-tv

बैसाखी पर गुरुधामों के दर्शन करने गए श्रद्धालु की पाकिस्तान में मौत, भारत पहुंचा शव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 22 अप्रैल। बैसाखी के अवसर पर पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों के दर्शन करने गए सिख श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। जिसके शव को आज देर शाम तक भारत वापस भेज दिया जाएगा। मृतक की पहचान पटियाला के गांव रत्न खेड़ा निवासी जंगीर सिंह के तौर पर हुई है। उनकी उम्र तकरीबन 67 साल थी। बुजुर्ग की मृत्यु के चलते 2480 श्रद्धालुओं का जत्था भी आज भारत लौट आया है। मरने वाले जंगीर सिंह पटियाला के अर्बन अस्टेट में रहते थे और पंजाब पुलिस से रिटायर हुए थे। गौरतलब है कि बैसाखी का त्योहार मनाने के लिए भारत से सिख श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान गया था। दस दिन के वीजा पर पाकिस्तान गए इन श्रद्धालुओं ने पाकिस्तान के प्राचीन व ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन किए। सभी श्रद्धालु आज वापस लौट रहे थे और लाहौर के पास ही उनका ठहराव था। इसी दौरान रात के समय बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

पोस्टमॉर्टम के बाद शव भेजा जा रहा वापिस
द इवेक्यू ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ETPB) के प्रवक्ता अमीर हाशमी ने बताया कि जंगीर सिंह की सोमवार सुबह करीब 4 बजे लाहौर में हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। यह एक प्राकृतिक मौत थी और हमारी संवेदनाएं परिवार और प्रियजनों के साथ हैं। फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम करवा लिया गया है और अन्य जरूरी कागजी कार्रवाइयां की जा रही हैं। जिसके बाद देर शाम तक शव को भारत भेज दिया जाएगा।

Leave a Comment