बठिंडा में विकास कार्य निर्धारित तय समय के दौरान पूरे किए जाएं : डीसी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद ने प्रशासनिक अधिकारियों को दोटूक हिदायत दी

सोनू टुटेजा

बठिंडा, 29 जुलाई। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के सख्त रवैये को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी भी ‘एक्शन-मोड’ पर हैं। बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद पारे ने इसी बाबत प्रशासनिक अधिकारी की बैठक कर उनको दोटूक हिदायत दीं।

डीसी ने जिले में धान की पराली के उचित प्रबंधन, नशे के विरुद्ध युद्ध, रंगला पंजाब, नगर निगम की विभिन्न परियोजनाओं, सड़क आवंटन आदि के संबंध में समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में जारी विकास कार्यों को जल्द पूरा किया जाए। इसके अलावा, उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि धान की पराली के उचित प्रबंधन के लिए नोडल और क्लस्टर अधिकारियों की सूची जल्द से जल्द तैयार करना अनिवार्य किया जाए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त (विकास) श्रीमती कंचन, अतिरिक्त उपायुक्त (शहरी विकास) श्री नरिंदर सिंह, एसडीएम बठिंडा श्री बलकरण सिंह माहल, एसडीएम तलवंडी साबो श्री पंकज, एसडीएम मौड़ श्री सुखराज सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री रणजीत सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

————

लगभग 20,000 लोगों को निकाला गया, 5167 लोगों को राज्य भर में 174 राहत शिविरों में रखा गया: हरदीप सिंह मुंडियन 3.54 लाख से अधिक लोग प्रभावित, बाढ़ में 30 लोगों की मौत और 1400 गांव प्रभावित भीषण बाढ़ में 1.48 लाख हेक्टेयर से अधिक फसलें क्षतिग्रस्त

पंजाब के राज्यपाल ने अमृतसर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया राहत एवं बचाव कार्यों में नागरिक , पुलिस और सेना के संयुक्त प्रयासों की सराहना की गई । बचाव कार्यों में प्रयुक्त तकनीक के लिए जिला प्रशासन की सराहना मानव जीवन के साथ-साथ पशुओं को बचाने के लिए किए गए प्रयास प्रशासन की महान उपलब्धि को दर्शाते हैं।