विरोध के बावजूद 2 साल बाद दोबारा खुला शराब का ठेका, मंडी बोर्ड व मार्केट कमेटी द्वारा सेटिंग करके खुलवाने की चर्चा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

“आम पार्टी” की सरकार में सरकारी अधिकारी ही कर रहे “आम जनता” के साथ धक्केशाही

मिलन
लुधियाना 24 मई। लुधियाना महानगर के बहादुरके रोड़ नज़दीक स्थित न्यू दाना मंडी आए दिन किसी न किसी बात को लेकर चर्चा का विषय बनकर रहती है। बीते दिन दाना मंडी के रिहायशी इलाके के पास एक बूथ में नियमों के उल्ट शराब का ठेका खोलने का मामला सामने आया है। साल 2022 में भी यहां शराब का ठेका खोला गया था। जिसके बाद इलाका निवासियों के विरोध के चलते विभाग द्वारा इसे बंद करवा दिया गया था। हालाकि इलाका निवासियों ने बताया की बीते कुछ दिनों से ठेका फिर से खोल दिया गया है। लोगों में चर्चा है कि पंजाब मंडी बोर्ड व मार्केट कमेटी के अधिकारियों द्वारा आपसी सेटिंग करने के बाद इसे दोबारा खुलवाया गया है। इससे इलाका निवासियों और आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि कॉलोनी के लोगों द्वारा सब्जी मंडी जाने के लिए अकसर उसी रास्ते का इस्तेमाल किया जाता है और बच्चों को स्कूल व महिलाओं को मार्केट भी इसी रास्ते से होकर जाना पड़ता है। इलाका निवासियों ने बताया कि ठेके के बाहर वहां शराबी लोग सारा दिन हुल्लड़बाज़ी करते रहते हैं। जिससे इलाका निवासियों में डर का माहौल बना हुआ है और उन्होंने बताया कि उनके इलाके में स्कूल भी खुला हुआ है।

बाद में एक दूसरे पर फेंकते हैं बात
लोगों का आरोप है कि पहले पंजाब मंडी बोर्ड के अधिकारियों व मार्केट कमेटी के अधिकारियों को शिकायतें दी गई थी। लेकिन जब भी शिकायत की जाए तो दोनों विभाग के अधिकारी एक दूसरे पर बात फेंकने लगते हैं। जबकि ठेका खुलने व न खुलने की जिम्मेदारी दोनों विभागों की है। लोगों ने कहा कि यदि ठेका न बंद हुआ तो वह सड़कें जाम कर देंगे।

पिछली शिकायतों पर भी नहीं भेजी सुपरवाईजर ने रिपोर्ट
बीते साल 2022 में भी यहां शराब का ठेका खोलने संबंधी इलाका निवासियों द्वारा शिकायत भेजी गई थी जिसके बाद शराब का ठेका बंद होने बाद भी पंजाब मंडी बोर्ड के उच्च अधिकारियों द्वारा फरवरी 2023 के महीने मार्किट कमेटी के सचिव से नियमों के उल्ट शराब का ठेका खोलने वाले व्यक्ति के खिलाफ की गई कार्यवाई संबंधी स्पष्ट रिपोर्ट मांगी गई थी। मगर जिक्रयोग है कि दाना मंडी के सुपरवाइजर द्वारा वह रिपोर्ट आज तक पंजाब मंडी बोर्ड के उच्च अधिकारियों को नहीं भेजी गई।

इलाका निवासियों ने जताया रोष
हालाकि रिहायशी इलाके के पास शराब का ठेका दोबारा खुलने पर इलाका निवासियों द्वारा रोष जाहिर करते हुए मंडी बोर्ड के अधिकारियों से इसे बंद करवाने की मांग की गई। उन्होंने बताया की जल्द ही उनके द्वारा इस मामले की शिकायत पंजाब मंडी बोर्ड और आबकारी विभाग के सीनियर अधिकारियों को भी भेजी जाएगी।