watch-tv

सीतापुर हरदोई मार्ग का फोर लेन टेन्डर होने के बावजूद भी मार्ग अभी तक पड़ा अधूरा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

राहुल मिश्रा संवाददाता

मिश्रित, सीतापुर 26 April । महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि कस्वा मिश्रित नैमिषारण्य हमेशा से त्याग तपस्या का केन्द्र बिन्दु रहा है। कस्बा मिश्रित में स्थित महर्षि दधीचि आश्रम इस बात का ठोस गवाह है। उन्होंने लोक कल्याण के लिए अपनी अस्थियां तक देवताओं को दान दे में दिया था। – उनकी अस्थियों से कई दिव्य अस्त्रों का निर्माण हुआ था। उन्ही अस्तों से दैत्यों का संहार देवताओं ने किया था।

आपको बता दें कि कस्बा मिश्रित नैमिषारण्य पर्यटन के नक्से पर काफी पहले आ चुका है। उसी समय सीतापुर हरदोई मार्ग के चौड़ीकरण हेतु फोर लेन का टेन्डर कराया गया था। परन्तु टेन्डर लेने वाली वाली फर्म को लग भग पांच बर्ष बीत गया है। फिर भी सीतापुर हरदोई मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य आज तक प्रारम्भ नहीं हो सका है। सीतापुर से लेकर नैमिषारण्य तक जगह जगह रोड गड्डो में तब्दील है। जिससे सैलानियों को काफी

कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जब कि यहां पर देश के कोने कोने से लाखों श्रध्दालु भक्त मिश्रित नैमिष के दर्शन करने प्रति दिन आते है। फिर भी शासन और प्रशासन हरदोई सीतापुर मार्ग को लेकर उदासीन बना हुआ है। यहां के स्थानीय निवासियों ने प्रदेश शासन का ध्यान इस ओर आकर्शित कराते हुए सीतापुर हरदोई मार्ग को फोर लेन के रूप में सीघ्र निर्मित कराए की मांग की है।

जाने

Leave a Comment