चंडीगढ़ : राजभवन पहुंचे डेरा ब्यास प्रमुख गुरिंदर ढिल्लों, गवर्नर गुलाब चंद कटारिया ने किया गर्मजोशी से स्वागत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ 5 नवंबर। डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों और उनके उत्तराधिकारी जसदीप सिंह ढिल्लों मंगलवार को यहां पंजाब राजभवन में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पंजाब के गवर्नर व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की।
जानकारी के मुताबिक खुद गवर्नर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस संबंधी पोस्ट डालकर इसे शेयर किया। उनकी तरफ से चार फोटोग्राफ भी शेयर भी किए गए। साथ ही उनकी तरफ से लिखा गया कि कि पंजाब राजभवन में डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों और जसदीप सिंह गिल से मिलकर अत्यंत धन्य महसूस कर रहा हूं।
————-

आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड सहित व्यक्तिगत दस्तावेज प्राप्त करने के संबंध में बड़ी संख्या में शिकायतें प्राप्त हुई हैं। कुछ लोग सरकारी योजनाओं के तहत भर्ती कराने के नाम पर स्थानीय निवासियों को व्यक्तिगत दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ लोग किसी विशेष राजनीतिक दल से जुड़े होने का दावा करते हुए सरकारी काम करवाने के लिए पैसा (कमीशन) वसूल रहे हैं। लोगों से अपील है कि वे अपने सरकारी काम करवाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा स्थापित सेवा केंद्रों का ही प्रयोग करें तथा किसी को कमीशन न दें। यदि आपके क्षेत्र में ऐसा कोई अवैध शिविर है तो पुलिस को सूचित करें।

आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड सहित व्यक्तिगत दस्तावेज प्राप्त करने के संबंध में बड़ी संख्या में शिकायतें प्राप्त हुई हैं। कुछ लोग सरकारी योजनाओं के तहत भर्ती कराने के नाम पर स्थानीय निवासियों को व्यक्तिगत दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ लोग किसी विशेष राजनीतिक दल से जुड़े होने का दावा करते हुए सरकारी काम करवाने के लिए पैसा (कमीशन) वसूल रहे हैं। लोगों से अपील है कि वे अपने सरकारी काम करवाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा स्थापित सेवा केंद्रों का ही प्रयोग करें तथा किसी को कमीशन न दें। यदि आपके क्षेत्र में ऐसा कोई अवैध शिविर है तो पुलिस को सूचित करें।