डेरा बस्सी ट्रक यूनियन हुई डिजिटल, विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने किया शुभारंभ

डेरा बस्सी ट्रक यूनियन हुई डिजिटल, विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने किया शुभारंभ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी 30 June : ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा देते हुए डेरा बस्सी मुबारकपुर ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने अब अपना कामकाज डिजिटल कर दिया है। हलका विधायक और पंजाब ट्रांसपोर्ट विंग के प्रधान सरदार कुलजीत सिंह रंधावा की मौजूदगी में यूनियन में डिजिटल एलईडी स्क्रीन सिस्टम का शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर विधायक रंधावा ने कहा कि वे इस ट्रक यूनियन से पिछले लंबे अरसे से जुड़े हुए हैं और यह उनके लिए गर्व की बात है कि यूनियन लगातार तरक्की कर रही है। उन्होंने बताया कि अब पुकार (बुलावा) की प्रक्रिया को डिजिटल कर दिया गया है, जिससे पारदर्शिता और रफ्तार दोनों बढ़ेंगी। अब जहां पहले कागजों पर ट्रक ऑपरेटरों को बुलाया जाता था, वहीं अब 65 इंच की बड़ी एलईडी स्क्रीन पर सारा डेटा दिखाया जाएगा। इससे यूनियन के सदस्यों को कामकाज में आसानी होगी।

रंधावा ने कहा कि डेरा बस्सी ट्रक यूनियन का औद्योगिक इकाइयों के साथ तालमेल बेहतरीन है और यहां कोई विवाद नहीं होता। यह पूरे पंजाब के लिए एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद यूनियन का काम और भी मजबूत हुआ है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि ट्रांसपोर्ट मंत्री के साथ नई ट्रांसपोर्ट पॉलिसी को लेकर कल मीटिंग रखी गई है, जिसमें यूनियन के सदस्यों की राय भी शामिल की जाएगी।

यूनियन प्रधान सुखदीप सिंह फौजी ने बताया कि यूनियन में करीब 1000 ट्रक शामिल हैं, जबकि पिछली सरकार के दौरान यह संख्या आधी रह गई थी। बीते तीन साल में यूनियन ने दोबारा रफ्तार पकड़ी है और नए वाहन भी जुड़े हैं। आने वाले दिनों में ट्रकों में जीपीएस सिस्टम लगाने की योजना है, जिसके लिए कुछ कंपनियों से बातचीत चल रही है।

इस अवसर पर विधायक रंधावा ने एक घंटे तक यूनियन दफ्तर में बैठकर ऑपरेटरों, कमेटी मेंबरों और स्टाफ के साथ बातचीत कर समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का भरोसा दिलाया। डिजिटल सिस्टम की शुरुआत से यूनियन में कामकाज और पारदर्शी होगा, जिससे ट्रांसपोर्टरों को सीधा फायदा मिलेगा।

 

फोटो कैप्शन ::विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने डरा बस्सी ट्रक यूनियन हुई डिजिटलका दृश्य