डिपार्टमेंट के डर से डेरा बस्सी बाजार हुआ बंद मिनट में गिरे शटर 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दुकानदार दुकाने छोड़कर भागे

 

शहर में मची हावड़ा दफी

 

डेराबस्सी 06 Feb :  हलके के दुकानदारों गुड्स सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट टीम एक सर्वे के तहत बाजार का दौरा कर रही है परंतु दुकानदारों में अफरातफरी का माहौल कायम है। टीम के आने का पता चलते ही वे तुरंत अपनी दुकानें धड़ाधड़ बंद कर जाते हैं। हैरानी है कि इनमें रेगुलर रिटर्न भरने वाले रजिस्टर्ड दुकानदार भी शामिल हैं। गुरुवार को जीएसटी टीम के आने पर यही माहौल फिर से देखने को मिला।

जानकारी मुताबिक बीती 29 जनवरी को ऐसा ही कुछ देखने को मिला था। अच्छे भले रेगुलर रिटर्न भरने वाले भी इस खौफ का शिकार हो रहे हैं। कुछ घंटे बाद जब तक टीम के जाने की पुष्टि नहीं होती, शटर उठाने की हिमाकत नहीं की जाती। जीएसटी इंस्पेक्टर रोहित ने स्पष्ट किया कि विभाग एक सर्वे के तहत जागरुकता फैलाते हुए सिर्फ डेटा कलेक्शन के लिए दुकानों का दौरा कर ही है। जीएसटी विभाग ने पूरे मोहाली जिले को कल 12 वार्ड में बांटा हुआ है। इनमें 12 नंबर वार्ड के तहत डेराबस्सी और लालरू क्षेत्र आता है जिसके तहत 3247 जीएसटी रजिस्टर्ड फार्म शामिल है वार्ड 12 से जीएसटी के इंस्पेक्टर रोहित ने बताया की फाइनेंस कमिश्नर आईएएस कृष्ण कुमार के निर्देशों से 10 जनवरी से 10 फरवरी तक एक सर्वे मुहिम छेड़ी गई है। टीम का मकसद किसी पर जुर्माना करना नहीं है। सिर्फ जीएसटी नियमों के तहत जागरूकता फैलाना और रजिस्टर्ड या अनरजिस्टर्ड को सही दायरे में रखना है। पेनल्टी सिर्फ तब लगाई जाती है जब कोई डीलर डिफॉल्टर भी है परंतु जीएसटी टीम को सही जानकारी देने के लिए किसी प्रकार का सहयोग करने के लिए भी तैयार न हो।

Leave a Comment