watch-tv

डिप्टी डायरेक्टर और वेरका की टीम जांच करने पहुंची, गैस डिजॉल्व का काम शुरू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर में अमोनिया गैस लीकेज का मामला

जालंधर 25 सितंबर। जालंधर में 21 सितंबर को बर्फ फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक होने पर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसे लेकर आज यानी बुधवार को दोपहर के वक्त चंडीगढ़ से डिप्टी डायरेक्टर गुरजंट सिंह वेरका प्लांट की एक टीम के साथ निरीक्षण के लिए पहुंचे। टीम के आने से पहले ही पुलिस ने दोनों फैक्ट्री वाली रोड दोनों तरफ से बैरिकेडिंग कर बंद कर दी थी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि फैक्ट्री से अमोनिया गैस को आज पानी में डिजॉल्व करने का काम किया जाएगा। बता दें कि गैस लीक में एक व्यक्ति की मौत के बाद जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने फैक्ट्री मालिक निनी कुमार जैन निवासी मोहल्ला नंबर-32, जालंधर कैंट, सहित नगर निगम अधिकारी, पंजाब फैक्ट्री विभाग के अधिकारी, पंजाब इंडस्ट्री विभाग के अधिकारी, पावरकॉम (बिजली) और प्रदूषण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। निनी जैन ने गिरफ्तारी के डर से पहले ही कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी। जिसकी सुनवाई होनी बाकी है। 6दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया था कि जैन आइस फैक्ट्री में उक्त गैस लीक हुई थी। जिसमें शीतल सिंह निवासी उपकार नगर मोहल्ला (किशनपुरा) की मौत हो गई थी। केस में फैक्ट्री मालिक उक्त विभाग के अधिकारियों को इसलिए नामजद किया गया है। क्योंकि उन्होंने उक्त विभागों द्वारा फैक्ट्री को मंजूरी दी गई थी। केस में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Leave a Comment