झज्जर का मामला, कब्रिस्तान को लेकर विवाद का मामला
झज्जर 25 फरवरी। यहां डिप्टी कमिश्नर प्रदीप दहिया ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने एक सरपंच को निलंबित कर दिया। आरोपी सरपंच ने कब्रिस्तान के विवाद में हद से ज्यादा जमीन पर चारदीवारी करा दी थी।
जानकारी के मुताबिक दीप दहिया ने निलंबित सरपंच की नियमित जांच के लिए एडीसी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के गांव छारा की सरपंच जया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। डीसी ने जारी आदेश में कहा कि सरपंच पर गंभीर आरोप लगे हैं। नियमानुसार जनहित में उनका पद पर बने रहना उचित नहीं है। निलंबित सरपंच को आदेश दिए गए हैं कि ग्राम पंचायत की जो भी चल/अचल संपति उनके पास है, उसको नियमानुसार ग्राम पंचायत में बहुमत रखने वाले पंच को सौंप दिया जाए।
गांव छारा में सरपंच की ओर से कब्रिस्तान की जमीन पर हद से ज्यादा जगह पर चारदीवारी करवाई गई थी। जिसको लेकर उनको पद से हटाया गया है। सरपंच द्वारा अवैध जगह पर कराई चारदीवारी को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने उसे गिरा दिया था। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी किया। पुलिस ने दीवार गिराने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था।
बताते हैं कि गांव छारा में कब्रिस्तान की जमीन के लिए 10 लाख रूपए की राशि का बजट था, जिस पर गांव में चारदीवारी की जा रही थी। गांव के लोगों ने उसे गिरा दिया है। वहीं डीसी ने सरपंच को ही पद से हटा दिया। कब्रिस्तान विवाद को लेकर गांव छारा में बीते दिन पंचायत भी की गई थी। पंचायत में क्या फैसला हुआ इसके बारे में कोई भी जानकारी ग्रामीणों की ओर से नहीं बताई गई। गांव में फोर्स तैनात की गई।
———-