शिव कौड़ा
फगवाड़ा 19 Dec : नगर निगम फगवाड़ा और नगर पंचायत भुलत्थ, बेगोवाल, नडाला और ढिलवां के चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कपूरथला द्वारा पर्याप्त प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। 21 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना के तुरंत बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे नगर निगम फगवाड़ा में 173 उम्मीदवार द्वारा चुनाव लड़ी जा रही हैं और इसी तरह नगर पंचायत ढिलवां से 22, नगर पंचायत नडाला से 29, नगर पंचायत भुलत्थ से 20 और नगर पंचायत बेगोवाल से 34 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं डिप्टी कमिश्नर -कम-जिला चुनाव अधिकारी श्री अमित कुमार पांचाल ने कहा कि नगर निगम एवं नगर पंचायत चुनाव के सफल संचालन के लिए चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण, सुरक्षा बलों की तैनाती एवं उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है उन्होंने कहा कि फगवाड़ा नगर निगम के 50 वार्डों के लिए 110 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं, जहां 101374 वोटरों द्वारा अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर 173 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन वोटरों में 53555 पुरुष और 47812 महिलाएं हैं उन्होंने कहा कि फगवाड़ा में चुनाव के लिए 110 प्रीजाइडिंग अधिकारी और 110 ए.पी.आर.ओ तैनात किए गए हैं। नगर पंचायत ढिलवां के 11 वार्डों के लिए 11 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां 6122 वोटर वोट डालेंगे। नगर पंचायत बेगोवाल में 13 वार्डों के लिए 13 पोलिंग बूथ हैं, जहां 8349 वोटर हैं। इसी प्रकार नगर पंचायत भुलत्थ में 13 वार्डों के लिए 13 पोलिंग बूथ हैं, जहां 8679 वोटर वोट डालेंगे। नगर पंचायत नडाला के 11 वार्डों के लिए 11 पोलिंग केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां 5766 वोटर हैं डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि नगर निगम फगवाड़ा और नगर पंचायतों के चुनाव के लिए कुल 158 पोलिंग बूथ स्थापित किए हैं। इन पोलिंग केन्द्रों पर तैनात पोलिंग पार्टीयों में एक प्रीजाइडिंग अधिकारी, एक अल्टरनेटिव प्रीजाइडिंग अधिकारी तथा 3 पोलिंग अधिकारियों की टीमें गठित की गई हैं डिप्टी कमिश्नर ने लोगों से अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील करते हुए चुनाव में भाग लेने को कहा।
–