जनहितैषी, 10 जनवरी, लखनउ। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने महाकुंभ के दृष्टिगत कान्क्लेव में प्रतिभाग कर महाकुंभ की महत्ता व महत्व पर प्रकाश डाला। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ दुनिया भर के लोगों के लिए कौतूहल का भी विषय है। हम सभी लोग अतिथि देवो भव की भावना के साथ श्रद्धालुओं व भक्तजनों की सेवा के लिए समर्पित हैं। महाकुंभ का ऐसा दुर्लभ संयोग 144 वर्ष बाद आया है। उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न आयोजनों में कहा कि अभी तक हुए सभी कुम्भ से ज्यादा भव्य व दिव्य महाकुंभ होगा।
महाकुंभ में आस्था व आधुनिकता का समागम होगा। हमारा प्रयास है कि महाकुंभ से लौटने वाला हर श्रद्धालु एक सुखद अनुभूति लेकर जाय। महाकुंभ सांस्कृतिक एकता का महायज्ञ है। उप मुख्यमंत्री ने प्रयागराज के नागवासुकी मार्ग पर अक्षयपात्र फाउंडेशन द्वारा स्थापित रसोईघर का उद्घाटन किया। महान्तजनो के साथ भोजन प्रसाद वितरित किया।
प्रयागराज में चन्द्रशेखर आजाद पार्क स्थित संग्रहालय में श्रीनाथ जी पिछली चित्रकला का उप मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया तथा संग्रहालय में ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया व उसकी सराहना की। होटल रामा कान्टीनेन्टल में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महाकुंभ के धार्मिक एवं प्राचीन सांस्कृतिक विरासत के साथ साथ महाकुम्भ की महत्ता पर प्रकाश डाला।