डीएवी स्कूल जगराओं में लगाया गया डेंटल चेकअप कैंप 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चरणजीत सिंह चन्न

जगराओं 3 अगस्त :-डी.ए.वी. सैंटनरी पब्लिक स्कूल, जगराओं में विद्यार्थियों के लिए डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर के बारे में जानकारी देते हुए प्राचार्य वेद व्रत प्लाह ने बताया कि विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया जिसमें डॉ: आर्शी बंसल (बी.डी.एस) ने दूसरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के दांँतों की जांच की। उन्होंने विद्यार्थियों को दंत चिकित्सा के बारे में जागरूक किया। विद्यार्थियों के दांतों की जांच करते हुए बच्चों को दांँतों को साफ़ व मजबूत रखने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। डॉ:साहिबा ने विद्यार्थियों को उनके दांँतों की वर्तमान स्थिति के बारे में भी जानकारी दी। प्रिंसिपल वेद व्रत प्लाह द्वारा डॉ: आर्शी बंसल का बहुत-बहुत धन्यवाद किया गया। प्राचार्य ने डॉ: साहिब को भविष्य में भी विद्यार्थियों के लिए ऐसे शिविर आयोजित करने के लिए विशेष रूप से प्रोत्साहित किया। इस शिविर में विद्यार्थियों के अलावा स्कूल के शिक्षकों व अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी अपने दांँतों की जांच करवाई तथा अपने दाँतों की संभाल हेतु आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर विद्यालय की नर्स श्रीमती लखवीर कौर एवं श्रीमती सतविंदर कौर उपस्थित थीं।

अनैतिक व्यवहार वाले वीडियो मामले में बाघापुराना का ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी निलंबित * स्कूल शिक्षा विभाग की सचिव अनिंदिता मित्रा ने शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के निर्देश पर की कार्रवाई * शिक्षा प्रशासन में लापरवाही, अनुशासनहीनता और अनैतिक व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं: हरजोत सिंह बैंस

अनैतिक व्यवहार वाले वीडियो मामले में बाघापुराना का ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी निलंबित * स्कूल शिक्षा विभाग की सचिव अनिंदिता मित्रा ने शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के निर्देश पर की कार्रवाई * शिक्षा प्रशासन में लापरवाही, अनुशासनहीनता और अनैतिक व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं: हरजोत सिंह बैंस

दूसरे दिन, डीजीपी पंजाब ने फिरोजपुर, फरीदकोट, बठिंडा और पटियाला रेंज में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की पंजाब पुलिस एनडीपीएस अधिनियम के पारदर्शी प्रवर्तन के माध्यम से सीमा पार से नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है: डीजीपी गौरव यादव डीजीपी गौरव यादव ने सुरक्षित स्वतंत्रता दिवस समारोह सुनिश्चित करने के लिए आतंकवाद विरोधी तैयारी, अंतर-जिला समन्वय और मजबूत नाकों पर निर्देश जारी किए डीजीपी पंजाब ने एसएचओ सहित सभी रैंकों के अधिकारियों के साथ सीधे संपर्क किया