पंजाब में 10 नायब तहसीलदारों की डिमोशन, फिर से कानूनगो और सीनियर असिस्टेंट बनाए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 1 मार्च। पंजाब सरकार सरकार की और से राज्य में नायब तहसीलदारों की डिमोशन कर दी गई है। जिसके चलते अब नायब तहसीलदारों को दोबारा से कानूनगो और सीनियर असिस्टेंट बना दिया गया है। इस संबंध में पंजाब सरकार की और से एक पत्र भी जारी किया गया है। जिसमें 10 अधिकारियों की डिमोशन की गई है। दिसमें एसएएस नगर में तैनात रघुबीर सिंह को कानूनगो, कपूरथला के मलोक सिंह को सीनियर असिस्टेंट, पठानकोट के तरसेम लाल को सीनियर असिस्टेंट, मोगा के अविनांश चंद्र को सीनियर असिस्टेंट, श्री मुक्तसर साहिब की अंजू बाला को सीनियर असिस्टेंट, तरनतारन की इंद्रजीत कौर को सीनियर असिस्टेंट, फिरोजपुर के विनोद कुमार को सीनियर असिस्टेंट, जयअमनदीप गोयल को सीनियर असिस्टेंट, रूपनगर की रीतू कपूर को सीनियर असिस्टेंट और फरीदकोट की मंगू बांसल को सीनियर असिस्टेंट बनाया गया है। हालांकि पंजाब रेवेन्यू अफसर एसोसिएशन की और से इन आदेशों का कड़ा विरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की और से खुद 2020 में रेगुलर तरक्की दी गई थी। जिसके बावजूद उन आदेशों को रिवाइज करना गलत है।

Leave a Comment