अमृतसर 11 अगस्त। पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग पॉलिसी के विरोध में सोमवार को राज्यभर में किसानों ने प्रदर्शन किया। अमृतसर सहित कई जिलों में किसान मजदूर संघर्ष समिति (केएमएम) के नेता सरवन सिंह पंधेर की अगुआई में किसानों ने जंडियाला गुरु अनाज मंडी से अटारी बॉर्डर तक बाइक रैली निकाली। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार 40,000 एकड़ से अधिक उपजाऊ कृषि भूमि निजी कंपनियों को देने की तैयारी में है, जिस पर गेहूं, धान और सब्जियां उगाई जाती हैं। उनका कहना है कि यह नीति किसानी को खत्म कर देगी और भविष्य में गंभीर खाद्य संकट पैदा कर सकती है। रैली का उद्देश्य उपजाऊ कृषि भूमि को कॉर्पोरेट घरानों के हाथों में जाने से रोकना बताया गया।
किसानी खत्म करने वाली नीति
पंधेर की अगुआई में जो रैली निकाली गई उसमें किसानों ने अमृतसर के जलियांवाला बाग से मार्च शुरू किया। इस मौके पर किसान नेता पंधेर ने कहा कि लैंड पूलिंग एक्ट से किसानी खत्म हो जाएगी। मार्च जलियांवाला बाग से होता हुआ, गोल्डन गेट, अटारी और उसके बाद यह रामतीर्थ मंदिर तक पहुंचा। पिछले हफ्ते बुधवार यानी 6 अगस्त को भी एक ऐसी ही रैली लुधियाना के करीब जोधन गांव में आयोजित की गई थी। इसमें किसानों ने नीति का खासा विरोध किया था। इस रैली को ‘जमीन बचाओ’ नाम दिया गया था।