watch-tv

20 करोड़ से नया मल्टी स्टोरी बस स्टैंड बनाने के लिए पुरानी इमारत तोड़नी शुरू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हलका विधायक रंधावा ने की डेराबस्सी में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट की शुरुआत

 

पानी के छह नए टैंकर किए शहरवासियों को समर्पित

 

डेराबस्सी 20 Jan :  हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा द्वारा 20 करोड रुपए की लागत से बनने वाले डेराबस्सी के नए मल्टी स्टोरी बस स्टैंड प्रोजेक्ट की सोमवार से शुरुआत कर दी। इसके लिए डेराबस्सी नगर परिषद के पुराने कार्यालय और पुराने बस स्टैंड की पुरानी ईमारतें डिस्मेंटल करने की कार्रवाई शुरु कर दी गई। रंधावा ने कहा कि डेराबस्सी के शहर वासियों को नया मल्टी स्टोरी एवं सभी सुविधाओं से लैस बस स्टैंड उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसके लिए पुरानी इमारत को तोड़ने का काम आज से शुरू हो गया है।

डेराबस्सी में हलका विधायक ने नगर परिषद द्वारा पानी की सप्लाई दुरुस्त करने के लिए खरीदे गए पानी के छह नए टैंकर्स को भी लोगों को समर्पित कर दिया। उन्होंने बताया कि डेराबस्सी नगर परिषद द्वारा एक दर्जन नए ट्यूबवेल्स लगाने की फाइल मंजूरी के लिए अंतिम चरण में डायरेक्टर के पास पहुंची हुई है। फिलहाल मुबारकपुर में एक नया ट्यूब्वैल भी तैयार कर लिया गया है। जल्द ही उसे लोगों की सेवा में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में नहरी पानी के बंदोबस्त के लिए फाइनल एनओसी मिल चुकी है। यहां तीन क्यूसेक पानी कर बजाय 11 क्यूसेक पानी जल्द ही डेराबस्सी हल्के को मिलेगा। इसी तर्ज पर डेराबस्सी, जीरकपुर व लालडू नगर निकायों को भी नहरी पानी से जोड़ने के लिए सरकार पूरी गंभीरता से काम कर रही है।

उन्होंने कहा की सरकार द्वारा सभी कानूनी बाधाओं को दूर कर नए ज्यूडिशल कंपलेक्स का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके लिए 5 करोड़ 28 लाख रुपए से जमीन की खरीद कर उसकी रजिस्ट्री कानून विभाग के नाम करा दी गई है। लोगों की सुविधा के लिए वे चाहते हैं कि ज्यूडिशल कंपलेक्स की शानदार इमारत के साथ-साथ डेराबस्सी का प्रशासन भी एक छत के नीचे काम करें। इसके लिए तमाम प्रयास जारी है।

 

इससे पहले डेराबस्सी नगर परिषद के तमाम पार्षदों की एक बैठक प्रधान श्रीमती आशु उपनेजा की अध्यक्षता में हुई। इसमें हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा विशेष तौर पर हाजिर हुए। इस बैठक में कई विकास कार्यों के प्रस्ताव पास किए गए। हल्दीराम आउटलेट परिसर में करीब 500 गज जगह डेराबस्सी नगर परिषद की पाई गई है। आउटलेट मालिक ने यह जगह अपने नाम करने की अपील की हुई है। 9 नंबर विषय में आउटलेट मालिक की अपील को खारिज कर उस जमीन पर डेरा बस्सी नगर परिषद को अपना कब्जा लेने के लिए छह पार्षदों ने पुरजोर मांग की। कुलजीत रंधावा ने उन्हें भरोसा दिया कि निशान देही के बाद जमीन बारे पूरा कानूनी प्रोसीजर अपनाया जाएगा। लोकल बॉडीज के कानूनी माहिर की सलाह लेकर अगला कदम उठाया जाएगा। नगर परिषद अपनी पंचायती जमीन की हिफाजत के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Leave a Comment