डेराबस्सी, 5 नवंबर : बरवाला रोड पर स्थित इनडोर स्टेडियम में खेलने आने वाले खिलाड़ियों के वाहन चोरी होने से स्थानीय प्रशासन के खिलाफ काफी विरोध हो रहा है। पिछले दो माह में दो वाहन चोरी हो चुके हैं। खिलाड़ियों का कहना है कि वाहन चोरी होने के बाद उनके मन में चोरों का डर बैठ गया है, जिसके कारण वे खेल के समय भी यह देखने के लिए आने को मजबूर हैं कि उनकी बाइक सुरक्षित हैं या नहीं। उन्होंने यहां सीसीटीवी कैमरे और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है।
डेराबस्सी इंडोर स्टेडियम में खेलने आने वाले खिलाड़ी राहुल वोहरा, मनोज सरमा, बंटी, दसई, प्रतीक और मनोज आदि ने बताया कि वे हर शाम इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन खेलने आते हैं। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में यमन अटवाल की एक्टिवा और छह नवंबर को नवीन निवासी शक्ति नगर की इनडोर स्टेडियम के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज भी करवाई थी । जो अभी तक नहीं मिली। इन घटनाओं के बाद यहां खेलने आए सभी खिलाड़ी डर के माहोल में है। मजबूरन उन्हें अपने वाहन इनडोर स्टेडियम के अंदर पार्क करने पड़ रहे हैं। कल भी बाइक चोरी होने वाली थी परंतु कर खिलाड़ियों को देखकर फरार हो गया। उन्होंने प्रशासन से यहां उचित व्यवस्था करने की मांग की।
यहां बता दें कि स्टेडियम में खिलाड़ियों को कोई सुविधा नहीं मिल रही। खिलाड़ियों का आरोप है कि शहर का एकमात्र इनडोर स्टेडियम सभी सुविधाओं से वंचित है, इसकी छत टपक रही है। पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। बॉथरूमों की हालत खस्ता है। जो खिलाड़ियों की देखभाल कर सके। उन्होंने नगर परिषद सहित स्थानीय प्रशासन से इस ओर ध्यान देने की मांग की है।
बदल जायेगी स्टेडियम की सूरत : ईओ
इस संबंध में नगर परिषद के ईओ विजय जिंदल ने कहा कि इंडोर स्टेडियम की मरम्मत सहित खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।
Photo : डेराबस्सी इंडोर स्टेडियम के खिलाड़ियों की मांग है कि खस्ता हॉल स्टेडियम की देखभाल की जाए। ।