पंजाब 12 अगस्त। कनाडा में बढ़ते गैंग अपराध और हिंसक घटनाओं के बीच फिर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग उठी है। कंजरवेटिव पार्टी ने संघीय सरकार से इस गैंग को आतंकी घोषित करने की अपील की है। उनका कहना है कि यह गैंग पूरे देश में हिंसक अपराध, धमकियां और डर फैलाने वाली घटनाओं में शामिल है, खासकर ब्रिटिश कोलंबिया, अल्बर्टा और ओंटारियो में दक्षिण एशियाई समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। पार्टी के नेताओं ने सोमवार को सरकार को एक पत्र भेजा, जिसमें बताया गया कि यह गैंग सोशल मीडिया पर खुलेआम कई हमलों की जिम्मेदारी ले चुका है। इनमें हाल ही में सरे के एक कैफे पर हुई गोलीबारी भी शामिल है, जो मशहूर कॉमेडियन और बॉलीवुड अभिनेता कपिल शर्मा का कैफे है। इसके अलावा, यह गैंग जून 2023 में सरे गुरुद्वारा के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भी संदिग्ध माना जाता है।
कंजरवेटिव सांसद ने पब्लिक सेफ्टी मंत्री को भेजा लेटर
कंजरवेटिव पार्टी के पब्लिक सेफ्टी शैडो मिनिस्टर फ्रैंक कैपुटो ने पब्लिक सेफ्टी मंत्री गैरी आनंद संगरी को लिखे पत्र में कहा- लॉरेंस बिश्नोई गैंग की गतिविधियां इसे आतंकी संगठन घोषित करने के लिए पर्याप्त आधार प्रदान करती हैं। यह गैंग कनाडा और विदेश में हिंसक घटनाओं की जिम्मेदारी ले चुका है। इसकी गतिविधियों में राजनीतिक गोलीबारी, दक्षिण एशियाई कनाडाई नागरिकों से वसूली और हिंसा शामिल है। यह गैंग राजनीतिक, धार्मिक और वैचारिक कारणों से ऐसी घटनाओं में शामिल होता है और इनके सदस्य खुलेआम ऐसे कृत्यों का बखान करते हैं, ताकि अन्य संभावित लक्ष्यों को डराया जा सके। आपसे आग्रह करता हूं कि लौरेंस गैंग को आतंकी घोषित किया जाए, ताकि कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सरकार के सभी स्तरों को इसके खिलाफ कार्रवाई के लिए आवश्यक कानूनी औजार मिल सकें। इस घोषणा से सरकार को इस गैंग के खिलाफ वित्तीय, आपराधिक और संपत्ति संबंधी प्रतिबंध लगाने का अधिकार मिलेगा।