वक्फ बोर्ड की तर्ज पर हिंदू समाज चाहता है सनातन बोर्ड
संत देवकी ठाकुर ने लखनउ में प्रेस कांफ्रेस कर सीएम योगी से कि अपील
जनहितैषी, 11 नवम्बर, लखनउ। प्रसिद्ध कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने यूपी की राजधानी लखनउ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 16 नवम्बर को दिल्ली में धर्म सांसद करने का एलान किया है। उनका कहना है कि देश का साधू समाज दिल्ली में एकत्र होगा और पीएम मोदी से देश में सनातन बोर्ड के गठन की मांग करेगा। उन्होने कहा कि 100 करोड़ आबादी वाले देश की आस्था का विषय है। उनके मुताबिक बालाजी मंदिर के प्रसाद में चर्बी को लेकर उन्होंने हिंदुओं की आस्था पर आघात लगा है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर सभी संत समाज दिल्ली में 16 तारीख को एक बैठक करेंगे संत समागम होगा जिसमें आगे की रणनीति की जाएगी।
सनातन बोर्ड के गठन होना चाहिए
कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर के मुताबिक सनातन बोर्ड का गठन आजादी मिलने के बाद ही हो जाना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पूर्व की सरकारों ने ने मंदिर में आने वाले धन का दुरुपयोग किया। उन्होंने कहा कि 16 तारीख को दिल्ली में होने वाली संत संसद में सनातन बोर्ड की मांग , गौ रक्षा की मांग और राम मंदिर में सनातनी व्यवस्था के बढ़ाने की मांग करेंगे।
उन्होंने आमजन से भी दिल्ली में होने वाली संसद में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की मांग की सनातन की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि हमने हिंदुओं की बेज्जती देखी थी पूजा स्थलों में वो लोग कार्य कर रहे जो देवी देवताओं को मानते नहीं है। मंदिर में अन्य अन्य धर्मों को मानते हुए लोगों को मंदिर में रखा गया।
कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि 1947 में ही जब वक़्क बोर्ड बना तभी सनातन बोर्ड को बना देना चाहिए था 3 लाख करोड़ धन जो आता है उसका प्रयोग सरकारों ने किया है।
जिन लोगों ने बाला जी महाराज के मंदिर में प्रसादों में मिलावट की उनको उच्च से उच्च दण्ड मिलना चाहिए। जैसे वक्फ बोर्ड है वैसे ही सनातन बोर्ड बनवाओ और जैसे राम मंदिर बना है वैसे ही कृष्ण मंदिर बनवाओ। उन्होंने हिंदू समाज से अग्राह किया कि वक्त बोर्ड के बिल का विरोध जम कर कीजिए। उन्होंने बताया कि अभी मेरे पास में महाराष्ट्र से कुछ लोगो की मांग आई है। कि अगर आप मस्जिद के मौलवी को 15 हज़ार दे रहे है तो मन्दिर के भी हर पंडित को 15 हज़ार रूपया सरकार दे। उन्होंने कहा कि यूपी में महंत की सरकार है। मै योगी जी से अपील करता हूं कि यूपी में सनातन बोर्ड लागू करे तभी दिल्ली में हम पहुंच कर पूरे देश में सनातन बोर्ड लागू करवा पाएंगे।