घनौर के 10 हज़ार एकड़ की फसल बर्बादी के लिए मुआवज़े की मांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

घनौर के खनन और नहरी विभाग को लकवा मार चुका, सरकार नाकाम : हरिंदर विर्क

भाग सिंह अंटाल, रेशम सिंह बाछल
घनौर,,  11 सितंबर। घनौर हलके से सीनियर कांग्रेसी नेता हरिंदर सिंह विर्क ने सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 15 सालों से घनौर हलका् अवैध खनन, नकली शराब आदि का अड्डा बना है। हर सरकारी विभाग का अधिकारी बिना किसी सक्षम राजनीतिक नेतृत्व के कुंभकर्णी नींद सोया है।
साथ ही कहा कि घनौर हलके की लगभग 10 हज़ार एकड़ फसल तबाह हो चुकी है, जिसके लिए उन्होंने तुरंत मुआवज़े की माँग की है। नरवाना ब्रांच भाखड़ा में पड़े 250 फुट के दरार के लिए सरकार, प्रशासन और नहरी विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि हम बहुत लंबे समय से घनौर के लिए सही नेता चुनने में असफल रहे, अब सोच-समझकर चुनना है।