कौशांबी 20 मार्च। मेरठ से वाया गाजियाबाद होकर रोजाना दिल्ली जाने वाले लाखों वाहन चालक 38 दिन बाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और राष्ट्रीय राजमार्ग -9 पर फरार्टा भरेंगे। बुधवार सुबह में लोगों को दिल्ली जाने के दौरान डीएमई और एनएच-9 की लेन पर गति धीमी कर जाम नहीं झेलना पड़ेगा। मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने यूपी गेट-गाजीपुर की लेन के अलावा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) और एनएच-9 से बैरिकेडिंग हटानी शुरू कर दी। वहीं, तीन कर्मचारी यूपी गेट की लेन पर पक्के अवरोध में कंटीले तारों को काटने में जुटे हैं। मंगलवार को इन स्थानों पर बैरिकेडिंग हटाने का काम तेजी से होता दिखाई दिया।
एमएसपी और अन्य मुद्दों पर पंजाब समेत अन्य राज्यों से दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर किसानों को को रोकने के लिए सुरक्षा लगाई गई थी। 11 फरवरी की रात में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और अन्य राज्यों से किसानों के दिल्ली कूच करने की आशंका पर यूपी गेट-गाजीपुर बॉर्डर को भी बैरिकेड से बंद कर दिया था। देर रात में दूध, फल, सब्जी जैसी अन्य आवश्यक वस्तुओं की गाड़ी को रोकने से संकट गहरा गया था। बाद में अधिकारियों के निर्देश पर इमरजेंसी व आवश्यक सामानों की गाड़ियों को दूसरे बॉर्डर से दिल्ली भेजने की व्यवस्था हुई।
कुछ दिनों में दिल्ली पुलिस ने डीएमई और एनएच-9 की लेन को बैरिकेडिंग से बंद कर दिया तो मेरठ, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, बुलंदशहर, सिकंदराबाद और गाजियाबाद के लाखों लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं। रोजाना आॅफिस और अपने व्यवसाय पर जाने में लोगों को मेट्रो का उपयोग करना पड़ा। इस बीच ट्रांस हिंडन जोन के वैशाली-वसुंधरा और कौशांबी व अन्य इलाकों के लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। अब 38 दिन बाद बुधवार से लोगों की दिल्ली जाने में परेशानी खत्म हो जाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर यूपी गेट पर कौशांबी थाने से फोर्स के अलावा पीएसी की तीन कंपनी तैनात थी। अधिकारियों ने वहां से पुलिस व पीएसी जवानों को हटा दिया है। हालांकि, दिल्ली पुलिस की तरफ से बैरिकेड हटाने के बारे में अधिकारिक बयान नहीं मिला है।
+