Listen to this article
नई दिल्ली 23 मार्च : दिल्ली हाई कोर्ट ने शराब निति मामले में सीएम केजरीवाल की तरफ से अपनी गिरफ्तारी को लेकर की गई चुनौती वाली याचिका को तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया अब इस याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई 27 मार्च को होगी। गौरतलव है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (22 मार्च) को अपनी गिरफ्तारी और ईडी रिमांड को चुनौती देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था. उन्होंने 24 मार्च को तत्काल सुनवाई की मांग की थी.