मुकेश घई
मंडी गोबिंदगढ़ 22 मार्च। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आप कार्यकर्ताओं में काफी रोष पाया जा रहा है, जिसके चलते केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम पर बात करते हुए ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज विंग के प्रदेश सह सचिव एवम पंजाब इन्फोटेक के निदेशक ओंकार सिंह चौहान ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को अनुचित, अलोकतांत्रिक, अनैतिक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है । चौहान ने कहा कि ईडी और अन्य जांच एजेंसियां भाजपा विरोधियों को दबाने के लिए केंद्र सरकार के हाथों में हथियार बन गई हैं और यह पूरी तरह से एक स्वतंत्र राष्ट्र के लोकतांत्रिक मानदंडों के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है, दूसरी पार्टियों को दबाने की कोशिश की जा रही है, इसी साजिश के तहत केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है ताकि आम आदमी पार्टी को डराया जा सके । उन्होंने कहा कि देश की जनता केंद्र सरकार की नीतियों से भलीभांति परिचित है और 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र द्वारा बनाये जा रहे इन दबावों का जवाब देने के लिए तैयार है। चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार अपने 9 साल के गलत कारगुजारी को छुपाने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रही है, देश की जनता ये सब देख रही है और अरविंद केजरीवाल के साथ है । इस अवसर पर ट्रेड विंग के प्रदेश संयुक्त सचिव मनीष गुप्ता, सत्यपाल लोधी, अमलोह हलके के मीडिया प्रभारी जगजीवन सिंह बडिंग, युवा समन्वयक हलका अमलोह विशाल शर्मा, ब्लॉक मीडिया प्रभारी सेवा सिंह लाडपुर, गुरमीत सिंह गोबिंदगढ़, कुलवंत सिंह भाटिया, सुखविंदर सिंह बेदी के अलावा बड़ी संख्या में वर्कर उपस्थित थे।