केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने श्रम मंत्री को सौंपा मांगपत्र, श्रम कानूनों को लेकर यूनियनों ने दिए कई सुझाव
नई दिल्ली 29 अगस्त। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ परिचयात्मक-बैठक में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का डेलीगेशन मिला। उनसे रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना पर बीएमएस सहित सभी यूनियनों ने यह मुद्दा उठाया कि उन्हें योजना पर चर्चा बिंदुओं पर स्पष्टता की आवश्यकता है।
साथ ही मंत्री से कहा कि संबंधित यूनियनें इस पर अपने विचार लिखित रूप में भेजेंगी। मंत्रालय ने स्वयं कहा भी कहा है कि योजना अभी भी बन रही है और वे प्रभावशीलता पर विचार प्राप्त करने के लिए चर्चा शुरू कर रहे हैं। इस बाबत एटक की राष्ट्रीय महासचिव कामरेड अमरजीत कौर ने कहा कि भारतीय श्रम सम्मेलन का आयोजन मौजूदा श्रम कानूनों का कार्यान्वयन ना होना, श्रमिकों की अच्छी कामकाजी स्थिति और व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण का अभाव गारंटी के मुद्दों पर चर्चा हुई।
इस दौरान श्रम मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे पर यूनियनों के साथ नियमित बैठकें करेंगे। साथ ही श्रम संहिता सहित अन्य मुद्दों को भी आपसी चर्चा के माध्यम से ही हल करेंगे।
————