शिव कौड़ा
फगवाड़ा 7 अगस्त : जे.सी.टी. मिल फगवाड़ा के श्रमिक समुदाय का एक प्रतिनिधिमंडल आज एस.डी.एम. जशनजीत सिंह से मिला। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन पत्र देकर मिल श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करवाने की अपील की। उनके साथ शिव सेना (यूबीटी) के प्रदेश महासचिव गुरदीप सिंह सैनी भी मौजूद थे। मिल कर्मियों ने एस.डी.एम को बताया कि मिल मालिकों की लापरवाही के कारण कपड़ा मिल भारी कर्ज में डूब गयी है और तालाबंदी के कगार पर खड़ी है। जिससे मिल में काम करने वाले करीब 150 मजदूरों का भविष्य अंधकार में है। मिल में काम करने वाले मजदूरों को ग्रेच्युटी, ओवरटाइम, बोनस के अलावा पी.एफ. के पैसों का मिल प्रबंधन द्वारा भुगतान नहीं किया गया है। पिछले वर्ष एक माह तक मिल के गेट पर धरना देने के बावजूद मिल मालिकों द्वारा अखबारी आश्वासनों के अलावा कुछ नहीं दिया गया। गरीब मिल मजदूर आर्थिक तंगी के शिकार हैं। जिससे घर का खर्च, बच्चों की पढ़ाई और बीमारी का इलाज करवाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से ई.एस.आई का पैसा भी जमा नहीं हुआ है। जिसके चलते वहां पर भी ईलाज की सुविधा बंद है। यहां तक कि मिल के अंदर बनी सहकारी समिति द्वारा कर्मचारियों को उनके बचत खाते में जमा राशी भी नहीं दी जा रही। श्रमिक समुदाय ने कहा कि मिल प्रबंधन द्वारा एक भविष्य निधि ट्रस्ट बनाया गया है और इसमें श्रमिकों के वेतन का 12 प्रतिशत जमा किया जाता है और इतनी ही राशि मिल द्वारा भी जमा की जाती है। लेकिन मिल मालिकों ने अपने हिस्से की रकम जमा नहीं की है। जिसके करोड़ों रुपये मालिकों पर बकाया भी है। मजदूरों ने बताया कि इस संबंध में 6 दिसंबर 2023 को निधि आयुक्त जालंधर को शिकायत दी थी, लेकिन विभागीय अधिकारियों के आदेश के बावजूद रकम जमा नहीं की गई। उन्होंने मांग की है कि मजदूरों का पैसा भविष्य निधि में सुरक्षित जमा कराया जाये। ज्ञापन पत्र में मिल के सहायक प्रबंधकों पर उत्पीडऩ का भी आरोप लगाया गया है। श्रमिक समुदाय ने अपने अधिकारों की मांग करने के बदले मिल मालिकों द्वारा राजनीतिक पहुंच के चलते उन्हें नुकसान पहुंचाने की आशंका व्यक्त की और एसडीएम से मिल मालिकों और प्रबंधन के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करवाने का भी अनुरोध किया। इस अवसर पर मोहित शर्मा, राम किशन, धर्मेंद्र, दविंद्र, चंद्र मोहन, राजेश कुमार, प्रदीप सिंह, मनोज सिंह आदि उपस्थित थे।
तस्वीर सहित।