उद्यमियों का डेलीगेशन मिला पंजाब के उद्योग मंत्री सौंद से

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सांसद अरोड़ा की पहल पर मीटिंग, समस्याएं हल करने का भरोसा दिलाया मंत्री ने

लुधियाना 12 नवंबर। उद्यमियों का एक डेलीगेशन चंडीगढ़ में पंजाब के उद्योगमंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद से मिला। इस दौरान उद्यमियों की उनसे मुलाकात कराने वाले राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा की खास मौजूदगी रही।

उद्यमियों के डेलीगेशन में एपेक्स चैंबर के प्रेसिडेंट रजनीश आहूजा, सीआईआई पंजाब के पूर्व चेयरमैन राहुल आहूजा के अलावा विभिन्न औद्योगिक संगठनों की नुमाइंदगी करने वाले वरिष्ठ उद्यमियों में अजीत सिंह लाकड़ा, गुरमीत सिंह कुलार, उपकार सिंह आहूजा, ओपी बस्सी, अमन बस्सी प्रमुख रहे। इस दौरान उद्यमियों ने पीएसआईईसी से जुड़ी समस्याओं पर खास तौर से चर्चा की।

इसके अलावा विभिन्न ट्रेड से जुड़ी समस्याओं को भी सिलसिलेवार उद्योग मंत्री के समक्ष रखा गया। सांसद अरोड़ा की पहल पर चली इस मीटिंग में सार्थक बातचीत हुई। उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए उद्योग मंत्री सौंद ने आश्वासन दिया कि जल्द ही वन टाइम सैटलमेंट स्कीम लाई जाएगी। ताकि उद्यमियों को समस्याओं से निजात मिल सके। यहां गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले भी उद्यमियों के एक डेलीगेशन ने उद्योग मंत्री सौंद से मुलाकात कर उनको इंडस्ट्री की समस्याओं से अवगत करा पहल के आधार पर हल कराने का आग्रह किया था।

———–

 

*मुख्यमंत्री कार्यालय, पंजाब* *मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए* *ब्यास के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा; लोगों को संकट से बाहर निकालने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध* *बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है*

पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 138 रेलवे स्टेशनों की तलाशी ली युद्ध नाशियान विरुद्ध का 180वां दिन: 1.8 किलोग्राम हेरोइन के साथ 84 ड्रग तस्कर गिरफ्तार — ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 58 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

*मुख्यमंत्री कार्यालय, पंजाब* *मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए* *ब्यास के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा; लोगों को संकट से बाहर निकालने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध* *बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है*

पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 138 रेलवे स्टेशनों की तलाशी ली युद्ध नाशियान विरुद्ध का 180वां दिन: 1.8 किलोग्राम हेरोइन के साथ 84 ड्रग तस्कर गिरफ्तार — ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 58 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया