NGT मामले में CETP प्लांटों के शिष्टमंडल ने उद्योग मंत्री अरोड़ा से की मुलाकात, मंत्री के आश्वासन ने इंडस्ट्री को दिखाई आसा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना, 10 जुलाई  — प्रदूषण मामले में NGT में चल रहे केस से परेशान लुधियाना के तीनों कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (CETP) प्लांटों का शिष्टमंडल आज पंजाब के उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा से मिला। बैठक में शिष्टमंडल ने मंत्री अरोड़ा को डाइंग इंडस्ट्री से सम्बंधित समस्या सम्बन्धी जानकारी देते हुए मामले में सरकार द्वारा हस्ताक्षेप करवा राहत दिलवाने की मांग रखी। जिस पर मंत्री अरोड़ा ने बुड्ढा दरिया और डाइंग इंडस्ट्री से जुडी समस्या पर विचार विमर्श करते हुए इसके निवारण के लिए प्रशासनिक तंत्र से सुझाव मांगे।

शिष्टमंडल ने मंत्री को इंडस्ट्री के निवेश से लेकर वर्तमान स्थिति, संयंत्रों की कार्यक्षमता और अब तक किए गए सुधारात्मक कदमों के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि CETP प्लांटों का उद्देश्य औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले प्रदूषित जल को शुद्ध करके बुड्ढा दरिया में छोड़ा जाना है, ताकि पर्यावरणीय मानकों का पालन सुनिश्चित किया जा सके। वही इंडस्ट्री ने जागरूक करवाया की वास्तव में पिछली सरकारों द्वारा अपनी जिम्मेवारी पूरी ना करने का खमियाजा पंजाब डाइंग इंडस्ट्री को भुगतना पड़ रहा है। अगर सरकार एग्रीमेंट अनुसार समय रहते सेटप प्लांट से लेकर बूढ़ा दरिया तक चैनल बना देती तो आज किसी को भुगतना नहीं पड़ता।

मंत्री संजीव अरोड़ा ने इंडस्ट्री को सुना और आश्वस्त किया कि जहां राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। वही इस समस्या के निवारण के लिए इंडस्ट्री के साथ डट कर खड़े रह हल निकलने को प्रयासरत रहेगी। मंत्री को पॉजिटिव रवैए से डाइंग इंडस्ट्री खुश।

Leave a Comment